ETV Bharat / state

गया में लापता सरपंच के पुत्र का शव डैम से मिला, चार दिन से खोज रही थी NDRF - Bihar News

Gaya News गया में चार दिन से लापता सरपंच के पुत्र का शव (Sarpanch Son Missing In Gaya) मिल गया. NDRF की टीम पिछले चार दिनों से डैम में शव को तलाश कर रही थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ डैम पर एकत्रित हो गयी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पढ़ें पूरी खबर...

गया में सरपंच के पुत्र का शव मिला
गया में सरपंच के पुत्र का शव मिला
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:47 PM IST

गया: बिहार के गया में चार दिन से लापता 16 वर्षीय किशोर का शव डैम से बरामद (Sarpanch Son Dead Body Found In Gaya) कर लिया गया. पिछले कई दिनों से एनडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने में जुटी थी. मामला गया जिले के आमस थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान करमडीह पंचायत के सरपंच के पुत्र के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में चुनावी रंजिश में युवक की मौत, आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर काटा बवाल

चार दिन से लापता था युवक: जानकारी के मुताबिक आमस प्रखंड के पंचायत करमडीह के सरपंच के लापता पुत्र का शव चंडीस्थान के पास पहाड़पुर स्थित डैम से मिला है. करमडीह के सरपंच बैजंती देवी का 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बीते गुरुवार की सुबह से गायब था. परिजनों ने खोजबीन की, किंतु कोई टोह नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने छानबीन शुरु की तो लापता विकास का चप्पल चंडीस्थान के पास पहाड़पुर के समीप डैम से मिला था.

डैम में चार दिनों तक चली खोज: डैम के पास लापता युवक का चप्पल मिलने के बाद पुलिस को आंशका थी कि वह डैम में डूब गया है. ऐसे में पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. शुक्रवार को टीम ने डैम पहुंचकर खोजने का कार्य शुरु किया था. फिर भी कोई पता नहीं चल सका था. चार दिनों तक विकास का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके सकुशल वापसी की मांग को लेकर सोमवार को आक्रोशित परिजनों और व्यवसाईयों ने चंडीस्थान बाजार बंद कर धरना दिया था.

शव मिलते ही मचा घर में कोहराम: लगातार चार दिनों तक डैम में चली खोज के बाद आखिरकार मंगलवार को एनडीआरएफ टीम को लापता युवक का शव मिला. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

"लापता सरपंच पुत्र का शव चंडीस्थान के पहाड़पुर डैम से मिला है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है" -अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस

गया: बिहार के गया में चार दिन से लापता 16 वर्षीय किशोर का शव डैम से बरामद (Sarpanch Son Dead Body Found In Gaya) कर लिया गया. पिछले कई दिनों से एनडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने में जुटी थी. मामला गया जिले के आमस थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान करमडीह पंचायत के सरपंच के पुत्र के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में चुनावी रंजिश में युवक की मौत, आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर काटा बवाल

चार दिन से लापता था युवक: जानकारी के मुताबिक आमस प्रखंड के पंचायत करमडीह के सरपंच के लापता पुत्र का शव चंडीस्थान के पास पहाड़पुर स्थित डैम से मिला है. करमडीह के सरपंच बैजंती देवी का 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बीते गुरुवार की सुबह से गायब था. परिजनों ने खोजबीन की, किंतु कोई टोह नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने छानबीन शुरु की तो लापता विकास का चप्पल चंडीस्थान के पास पहाड़पुर के समीप डैम से मिला था.

डैम में चार दिनों तक चली खोज: डैम के पास लापता युवक का चप्पल मिलने के बाद पुलिस को आंशका थी कि वह डैम में डूब गया है. ऐसे में पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. शुक्रवार को टीम ने डैम पहुंचकर खोजने का कार्य शुरु किया था. फिर भी कोई पता नहीं चल सका था. चार दिनों तक विकास का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके सकुशल वापसी की मांग को लेकर सोमवार को आक्रोशित परिजनों और व्यवसाईयों ने चंडीस्थान बाजार बंद कर धरना दिया था.

शव मिलते ही मचा घर में कोहराम: लगातार चार दिनों तक डैम में चली खोज के बाद आखिरकार मंगलवार को एनडीआरएफ टीम को लापता युवक का शव मिला. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

"लापता सरपंच पुत्र का शव चंडीस्थान के पहाड़पुर डैम से मिला है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है" -अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.