गया: नेटवर्किंग और मार्केटिंग के सहारे लोगों को ठगने वाली कंपनी का एमडी मितेश अग्रवाल को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पटना पुलिस ने गया पुलिस को मितेश के अपहरण होने का सूचना दी थी. लेकिन ये सूचना गलत निकली और करोड़ों रूपये ठगने वाले मितेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
लोगों ने थाने के बाहर लगाया जाम
फर्जी कम्पनी के एमडी मितेश अग्रवाल के पकड़े जाने की खबर के बाद बिहारशरीफ, नवादा, शेरघाटी और खिजरसराय के सैंकड़ो लोग जो ठगी का शिकार हुए थे खिजरसराय थाना के बाहर जमा हो गये. बतातें चलें कि दमन के एक अखबार में मितेश अग्रवाल के नाम से एक खबर छपी थी कि 'बैंकों को लगाया 350 करोड़ का लगाया चूना' इसी कटिंग को लेकर लोग थाने के बाहर पहुंचे और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया.
अपहरण की बात झूठ निकली
गौरतलब है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक कंपनी के एमडी के अपहरण की अफवाह उड़ी तो पटना पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार खिजरसराय पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद खिजरसराय थाना की पुलिस ने मितेश और उसके साथियों को अपने कब्जे में ले लिया. गर्दनीबाग थाना की पुलिस गया पहुंचकर एमडी और उसेक साथी को गिरफ्तार कर पटना ले आयी.