ETV Bharat / state

लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाला मितेश अग्रवाल गिरफ्तार - धोखाधड़ी करने वाला एमडी गिरफ्तार

करोड़ों का ठगी करने के आरोप में पटना और गया पुलिस ने एक कंपनी के एमडी को गिरफ्तार किया है. ठगी के शिकार लोग खिजरसराय थाने के आगे दमन के अखबार में छपे न्यूज की पेपर कटिंग लेकर पहुंचे और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायत दर्ज करवाया.

गिरफ्तार एमडी
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:14 PM IST

गया: नेटवर्किंग और मार्केटिंग के सहारे लोगों को ठगने वाली कंपनी का एमडी मितेश अग्रवाल को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पटना पुलिस ने गया पुलिस को मितेश के अपहरण होने का सूचना दी थी. लेकिन ये सूचना गलत निकली और करोड़ों रूपये ठगने वाले मितेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

थाना के बाहर जमा लोग

लोगों ने थाने के बाहर लगाया जाम

फर्जी कम्पनी के एमडी मितेश अग्रवाल के पकड़े जाने की खबर के बाद बिहारशरीफ, नवादा, शेरघाटी और खिजरसराय के सैंकड़ो लोग जो ठगी का शिकार हुए थे खिजरसराय थाना के बाहर जमा हो गये. बतातें चलें कि दमन के एक अखबार में मितेश अग्रवाल के नाम से एक खबर छपी थी कि 'बैंकों को लगाया 350 करोड़ का लगाया चूना' इसी कटिंग को लेकर लोग थाने के बाहर पहुंचे और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया.

gaya news
दमन के अखबार में छपी खबर

अपहरण की बात झूठ निकली

गौरतलब है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक कंपनी के एमडी के अपहरण की अफवाह उड़ी तो पटना पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार खिजरसराय पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद खिजरसराय थाना की पुलिस ने मितेश और उसके साथियों को अपने कब्जे में ले लिया. गर्दनीबाग थाना की पुलिस गया पहुंचकर एमडी और उसेक साथी को गिरफ्तार कर पटना ले आयी.

गया: नेटवर्किंग और मार्केटिंग के सहारे लोगों को ठगने वाली कंपनी का एमडी मितेश अग्रवाल को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पटना पुलिस ने गया पुलिस को मितेश के अपहरण होने का सूचना दी थी. लेकिन ये सूचना गलत निकली और करोड़ों रूपये ठगने वाले मितेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

थाना के बाहर जमा लोग

लोगों ने थाने के बाहर लगाया जाम

फर्जी कम्पनी के एमडी मितेश अग्रवाल के पकड़े जाने की खबर के बाद बिहारशरीफ, नवादा, शेरघाटी और खिजरसराय के सैंकड़ो लोग जो ठगी का शिकार हुए थे खिजरसराय थाना के बाहर जमा हो गये. बतातें चलें कि दमन के एक अखबार में मितेश अग्रवाल के नाम से एक खबर छपी थी कि 'बैंकों को लगाया 350 करोड़ का लगाया चूना' इसी कटिंग को लेकर लोग थाने के बाहर पहुंचे और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया.

gaya news
दमन के अखबार में छपी खबर

अपहरण की बात झूठ निकली

गौरतलब है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक कंपनी के एमडी के अपहरण की अफवाह उड़ी तो पटना पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार खिजरसराय पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद खिजरसराय थाना की पुलिस ने मितेश और उसके साथियों को अपने कब्जे में ले लिया. गर्दनीबाग थाना की पुलिस गया पहुंचकर एमडी और उसेक साथी को गिरफ्तार कर पटना ले आयी.

Intro:गया सहित देशभर में लोगो को ठगने वाला मितेश अग्रवाल को बीती रात गया पुलिस ने गिरफ्तार की। पटना पुलिस ने गया पुलिस को बड़े मितेश के अपहरण होने का सूचना दी थी। लेकिन ये सूचना झूठ निकला और करोड़ों ठग करनेवाला गिरफ्तार हुआ।Body:नेटवर्किंग कम्पनी और मार्केटिंग के सहारे मितेश अग्रवाल लोगो को ठगता था। लोगो का कहना है
सामान के नाम पर पैसा लेकर मंथली रिटर्न देने का वादा करती थी। बाद में कंपनी अगले बार अगले बार कहकर महीनों टाल देती थी।

अपहरण की बात झूठ निकली पटना के गर्दनीबाग थाना में एक कंपनी के एमडी के अपहरण की अफवाह उड़ी तो पटना पुलिस ने खिजरसराय पुलिस से संपर्क साधा। मोबाइल के लोकेशन के आधार पर खिजरसराय थाना की पुलिस मितेश और उसके साथियों को अपने कब्जे में लेकर लौटी। इसके बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस देर शाम को गया पहुंची और खिजरसराय थाना से सभी को लेकर गर्दनीबाग थाना पटना गयी। फर्जी कम्पनी के एमडी मितेश अग्रवाल के पकड़े जाने की खबर के बाद बिहारशरीफ, नवादा, शेरघाटी और खिजरसराय के सैंकड़ो लोग थाना के बाहर जमा होने लगे।

दमन के एक अखबार में मितेश अग्रवाल के नाम से एक खबर छपी थी खबर का हेड लाइन हैं 'बैंकों को लगाया 350 करोड़ का लगाया चूना' इसी कटिंग को लेकर लोग थाने के बाहर पहुंचे थे








Conclusion:कम्पनी के स्किम में ऐसे फंसे लोग
कम्पनी से जुड़ने के लिए किसी भी व्यक्ति को सबसे पहले 85 सौ रुपए कम्पनी के खाते पर जमा करना होता था। उसके बाद उस व्यक्ति को घरेलू उपयोग के वस्तु का 85 सौ रुपए का एक कीट कम्पनी देती थी और फिर उसे दो अन्य लोगों को भी इस कंपनी में 85 सौ लेकर जोड़ना रहता था। दो लोगों को जोड़ने के बाद अगले महीने से कम्पनी उसके खाते पर 15 सौ रुपए देने का वादा करती थी। अगर कोई व्यक्ति एकमुश्त 2 लाख 25 हजार लगाता है, तो उसे बिना किसी व्यक्ति को जोड़े हर माह 24 हजार देने का वादा कर रखा था। दमन का रहने बाला मितेश वहां एक बड़े भूखण्ड पर अपनी कम्पनी खोल रखा है युवाओं को पैसे कमाने की लालच दिखा दूसरे राज्यों तक पहुंचाया।

फ़ोटो -ब्लू रंग के शर्ट में आरोपी मितेश अग्रवाल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.