गया: जिले के चाकंद स्टेशन के पास सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट पर कथित टीपीसी के माओवादियों ने हमला कर जेसीबी मशीन के आग को हवाले कर दिया था. इस घटना को जिला पुलिस नक्सली घटना से मानने से इनकार कर रही है.
ये भी पढ़ें : गया: सड़क निर्माण प्लांट पर माओवादियों का हमला, जेसीबी मशीन फूंका
नक्सलियों ने नहीं दिया घटना को अंजाम
गया एसएसपी एसएसपी ने आदित्य कुमार ने बताया कि घटना देखकर प्रतीत नहीं हो रहा है कि नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्होंने ने बताया कि चाकंद थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार की जेसीबी लगी हुई थी. जिसे आग के हवाले किया गया है. मौके से एक पर्चा मिला है. जिसका वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है.
'जिस जगह पर घटना हुई. वह नक्सली मूवमेंट में नहीं आता है. टीपीसी संस्था के नाम का पर्चा मिला है. ऐसे में अभी तक किसी तरह का निष्कर्ष पर नहीं निकाला जा सकता है.' :- आदित्य कुमार, एसएसपी
ये भी पढ़ें : गया: एक देशी रायफल और कट्टा के साथ दो बालू माफिया गिरफ्तार
रविवार की देर रात किया था हमला
बता दें कि जिले के चाकंद थाना क्षेत्र में बीती देर रात आधा दर्जन नक्सलियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में धावा बोल दिया और वहां पर लगे जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं इस दौरान आग लगने के कारण एक कर्मी का हाथ भी झुलस गया.