गया: पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी गुरुवार को गया पहुंचे. वहां उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार ओडीएफ का राग अलाप रही है. वह दिखावा है. उन्होंने कहा कि सरकार ओडीएफ को लेकर गलत आंकड़े दिखा रही है.
जीतन राम मांझी ने गया के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने पैतृक आवास में प्रेसवार्ता की. जहां उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गलत आंकड़े बताने का आरोप लगाया. मांझी ने कहा कि गया जिले के डुमरिया प्रखंड के एकमा-बागेवार गांव में एक भी शौचालय नहीं बना है. फिर भी सब ओडीएफ घोषित हैं.
झूठे आंकड़े दिखा रही सरकार
मांझी ने कहा कि कई ऐसे वार्ड और ब्लॉक हैं जिन्हें ओडीएफ घोषित कर दिया गया है जबकि वहां एक भी शौचालय नहीं है. सरकार जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भले ही बिल गेट्स आकर सरकार की प्रशंसा कर लें. लेकिन यह कहीं से भी सही नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जन, जीवन और हरियाली के नाम पर आदिवासियों और मजदूरों को बेदखल करने की साजिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बोले CM नीतीश- कभी ऐसा समय आएगा जब अश्वरोही सैन्य बल से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा
जांच की उठाई मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि इस घोटाले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत से ही ओडीएफ में व्यापक पैमाने पर घोटाला हुआ है. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार को फेल बताया.