ETV Bharat / state

भरणी नक्षत्र के देवता हैं यमराज, पितृपक्ष के छठे दिन होता है महाभरणी श्राद्ध - Special significance of Mahabharani Shradh

पितृपक्ष के छठे दिन को महाभरणी श्राद्ध के तौर पर जाना जाता है. कहा जाता है कि पुनर्जन्म की उत्पत्ति भरणी नक्षत्र के आसपास ही होती है. इस दौरान कहीं भी श्राद्धकर्म करने पर फल मिलता है.

पितृपक्ष
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 2:02 PM IST

गया: पितृपक्ष का आज छठा दिन है. भरणी नक्षत्र होने के कारण आज महाभरणी श्राद्ध है. भरणी नक्षत्र के देवता यमराज हैं. इस कारण महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है. सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष में चतुर्थी या पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है. कहा जाता है लोक-लोकान्तर की यात्रा, जन्म, मृत्यु और पुनर्जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है. इसलिए भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है. महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है. यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं.

भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु की प्राप्ति होती है. इस दिन ब्राह्मण को काले तिल और गाय दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है और कष्ट कम होता है. आज के दिन खाने पीने का भी पिंडदानियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. मूली खाने से धन का नाश होता है. पद्मपुराण में इसका जिक्र है. यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुंचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते है.

gaya
घाट पर पूजा करते लोग

आईये जानते हैं कि पितृपक्ष के छठे दिन किस राशि के लिये कैसा होगा दिन-

मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे. ऑफिस में आपको नयी जिम्मेदारी मिल सकती है जिसके बारे में आप सीनियर से विचार-विमर्श कर सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए घर के सभी सदस्यों की राय जरुर लें. बिजनेस में भारी लाभ होने की उम्मीद है. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आज के दिन सूर्य देवता को जल अर्पित करें. आपके सारे काम सफल होंगे.

वृष राशि
आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा. किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी. आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे, जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता है. आपके बिजनेस पर विरोधियों की नजर रहेगी. सकारात्मक रहते हुए सतर्क रहें. कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी. आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. मंदिर में लाल चुनरी दान करें, काम में सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि
आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. किसी भी नए कार्य को करने से पहले उस पर सोच-विचार कर लें. उसके बाद ही फैसला लें. घर पर शादी की बातचीत हो सकती है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आज बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा हो सकती है. जरुरतमंदों को वस्त्र दान करें. सभी परेशानियों का हल होगा.

gaya
भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से होती है उत्तम आयु की प्राप्ति

कर्क राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपका झुकाव कुछ हद तक आध्यात्मिकता की ओर रहेगा. आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल भी हो सकते हैं।. इस राशि के छात्र पढ़ाई की योजना में बदलाव कर सकते हैं. आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते हैं. आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, इससे आपको पैसों का नुकसान हो सकता है. किसी को दिया धन कही फंस भी सकता है. सेहतमंद बने रहने के लिए डेली वॉक करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें, समस्याएं दूर होंगी.

सिंह राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. आपके जीवन में नई उर्जा का संचार होगा. इस राशि के लोग अगर नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो उनके लिए आज का दिन शुभ है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है. आपकी नए कार्यों में रूचि बढ़ेगी. आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे. आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. आज कोई जरुरी केस आपके पक्ष में रहेगा।.हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, सारे काम पूरे हो जायेंगे.

कन्या राशि
आज पारिवारिक काम को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. आपका समय ज्यादातर परिवार वालों के साथ बीतेगा. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. कारोबार में बड़ी सफलता भी मिलेगी. आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकती है. सेहत से जुड़ी परेशानियां आज समाप्त हो जाएंगी जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे. माँ दुर्गा को लाल चुन्नी चढ़ाएं, सभी दुखों का निवारण होगा.

gaya
महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व

तुला राशि
आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आपके सामने से कुछ नए अवसर निकल सकते हैं. किसी तरह के व्यावसायिक लेन-देन से सावधान रहें. किसी जरुरी काम में थोड़ी भूल-चूक हो सकती है. अगर आप परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो प्लान टल भी सकता है. मीठे चावल जरुरतमंदों में दान करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

वृश्चिक राशि
आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. आपका बिजनेस सामान्य रहेगा. आप सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे. आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे. आज के दिन किसी अजनबी व्यक्ति पर भरोसा ना करें. छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हनुमान जी का दर्शन करें, इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी.

धनु राशि
आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आपका दिन यात्रा करने में बीतेगा और ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है. किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. किसी कंपनी से जॉब के लिए ईमेल आ सकती है. आज का दिन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है. शंकर जी को जल अर्पित करें, सभी काम बनेंगे.

मकर राशि
आज का दिन मिला-जुला रहेगा. घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके थोड़े अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं. आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपको मंजिल हासिल होगी. राजनीति के क्षेत्र में आज आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे. काम की अधिकता के चलते थोड़ी परेशानी हो सकती है. शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम होगी. आज लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. गौरी- गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी.

पितृपक्ष के छठे दिन होता है महाभरणी श्राद्ध

कुंभ राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. खुशियों की बारिश कभी भी हो सकती है. बड़ों की मदद से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. स्वास्थ्य आज फिट रहेगा. इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. इस राशि के विवाहित लोग आज किसी रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान भी बना सकते हैं. माता सरस्वती का विधि-विधान से पूजन करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी.

मीन राशि
कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जाएंगी. धन लाभ होगा. नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है. परिवार में आज सुख-शांति का माहौल रहेगा. कई दिनों से बनाई हुई योजनाएं आज पूरी हो जाएंगी. बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे. आज किसी अनजान पर भरोसा ना करें. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. देवी मां को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.

पिंडदान के छठवें दिन का महत्व
मोक्ष की नगरी गया जी में पिंडदान के छठवें दिन विष्णुपद मंदिर के ठीक बगल में स्थित 16 पिंडवेदियों पर तर्पण करने का विधान है. यहां लगातार तीन दिनों तक एक-एक कर सभी पिंडवेदियों पर पिंडदान किया जाएगा. ये पिंडवेदियां स्तंभ के रूप में हैं. लोग यहां पितरों को पिंड अर्पित करने के बजाए स्तंभों को पिंड अर्पित किया जाता है.

गया: पितृपक्ष का आज छठा दिन है. भरणी नक्षत्र होने के कारण आज महाभरणी श्राद्ध है. भरणी नक्षत्र के देवता यमराज हैं. इस कारण महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है. सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष में चतुर्थी या पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है. कहा जाता है लोक-लोकान्तर की यात्रा, जन्म, मृत्यु और पुनर्जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है. इसलिए भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है. महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है. यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं.

भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु की प्राप्ति होती है. इस दिन ब्राह्मण को काले तिल और गाय दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है और कष्ट कम होता है. आज के दिन खाने पीने का भी पिंडदानियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. मूली खाने से धन का नाश होता है. पद्मपुराण में इसका जिक्र है. यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुंचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते है.

gaya
घाट पर पूजा करते लोग

आईये जानते हैं कि पितृपक्ष के छठे दिन किस राशि के लिये कैसा होगा दिन-

मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे. ऑफिस में आपको नयी जिम्मेदारी मिल सकती है जिसके बारे में आप सीनियर से विचार-विमर्श कर सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए घर के सभी सदस्यों की राय जरुर लें. बिजनेस में भारी लाभ होने की उम्मीद है. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आज के दिन सूर्य देवता को जल अर्पित करें. आपके सारे काम सफल होंगे.

वृष राशि
आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा. किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी. आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे, जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता है. आपके बिजनेस पर विरोधियों की नजर रहेगी. सकारात्मक रहते हुए सतर्क रहें. कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी. आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. मंदिर में लाल चुनरी दान करें, काम में सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि
आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. किसी भी नए कार्य को करने से पहले उस पर सोच-विचार कर लें. उसके बाद ही फैसला लें. घर पर शादी की बातचीत हो सकती है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आज बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा हो सकती है. जरुरतमंदों को वस्त्र दान करें. सभी परेशानियों का हल होगा.

gaya
भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से होती है उत्तम आयु की प्राप्ति

कर्क राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपका झुकाव कुछ हद तक आध्यात्मिकता की ओर रहेगा. आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल भी हो सकते हैं।. इस राशि के छात्र पढ़ाई की योजना में बदलाव कर सकते हैं. आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते हैं. आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, इससे आपको पैसों का नुकसान हो सकता है. किसी को दिया धन कही फंस भी सकता है. सेहतमंद बने रहने के लिए डेली वॉक करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें, समस्याएं दूर होंगी.

सिंह राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. आपके जीवन में नई उर्जा का संचार होगा. इस राशि के लोग अगर नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो उनके लिए आज का दिन शुभ है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है. आपकी नए कार्यों में रूचि बढ़ेगी. आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे. आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. आज कोई जरुरी केस आपके पक्ष में रहेगा।.हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, सारे काम पूरे हो जायेंगे.

कन्या राशि
आज पारिवारिक काम को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. आपका समय ज्यादातर परिवार वालों के साथ बीतेगा. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. कारोबार में बड़ी सफलता भी मिलेगी. आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकती है. सेहत से जुड़ी परेशानियां आज समाप्त हो जाएंगी जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे. माँ दुर्गा को लाल चुन्नी चढ़ाएं, सभी दुखों का निवारण होगा.

gaya
महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व

तुला राशि
आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आपके सामने से कुछ नए अवसर निकल सकते हैं. किसी तरह के व्यावसायिक लेन-देन से सावधान रहें. किसी जरुरी काम में थोड़ी भूल-चूक हो सकती है. अगर आप परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो प्लान टल भी सकता है. मीठे चावल जरुरतमंदों में दान करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

वृश्चिक राशि
आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. आपका बिजनेस सामान्य रहेगा. आप सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे. आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे. आज के दिन किसी अजनबी व्यक्ति पर भरोसा ना करें. छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हनुमान जी का दर्शन करें, इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी.

धनु राशि
आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आपका दिन यात्रा करने में बीतेगा और ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है. किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. किसी कंपनी से जॉब के लिए ईमेल आ सकती है. आज का दिन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है. शंकर जी को जल अर्पित करें, सभी काम बनेंगे.

मकर राशि
आज का दिन मिला-जुला रहेगा. घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके थोड़े अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं. आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपको मंजिल हासिल होगी. राजनीति के क्षेत्र में आज आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे. काम की अधिकता के चलते थोड़ी परेशानी हो सकती है. शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम होगी. आज लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. गौरी- गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी.

पितृपक्ष के छठे दिन होता है महाभरणी श्राद्ध

कुंभ राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. खुशियों की बारिश कभी भी हो सकती है. बड़ों की मदद से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. स्वास्थ्य आज फिट रहेगा. इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. इस राशि के विवाहित लोग आज किसी रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान भी बना सकते हैं. माता सरस्वती का विधि-विधान से पूजन करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी.

मीन राशि
कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जाएंगी. धन लाभ होगा. नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है. परिवार में आज सुख-शांति का माहौल रहेगा. कई दिनों से बनाई हुई योजनाएं आज पूरी हो जाएंगी. बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे. आज किसी अनजान पर भरोसा ना करें. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. देवी मां को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.

पिंडदान के छठवें दिन का महत्व
मोक्ष की नगरी गया जी में पिंडदान के छठवें दिन विष्णुपद मंदिर के ठीक बगल में स्थित 16 पिंडवेदियों पर तर्पण करने का विधान है. यहां लगातार तीन दिनों तक एक-एक कर सभी पिंडवेदियों पर पिंडदान किया जाएगा. ये पिंडवेदियां स्तंभ के रूप में हैं. लोग यहां पितरों को पिंड अर्पित करने के बजाए स्तंभों को पिंड अर्पित किया जाता है.

Intro:ये जानकारी पंडित रामाचार्य के गुरुकुल से दिया गया है यहाँ के छात्र हर रोज पितृपक्ष में राशिफल गणना , आज का महत्व और क्या करना चाहिए ये अध्ययन करते है।

पितृपक्ष में आज भरणी श्राद्ध है।
18 सितम्बर 2019 भरणी नक्षत्र होने के कारण महाभरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।

भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।

भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।Body:आज क्या नही खाना चाहिए, पिंडदानियों को
विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

गया जी पितरों का उद्धार

भगवान शिव अपने पुत्र से कहते हैं: कार्तिकेय ! संसार में विशेषतः कलियुग में वे ही मनुष्य धन्य हैं, जो सदा पितरों के उद्धार के लिये श्रीहरि का सेवन करते हैं । बेटा ! बहुत से पिण्ड देने और गया में श्राद्ध आदि करने की क्या आवश्यकता है। वे मनुष्य तो हरिभजन के ही प्रभाव से पितरों का नरक से उद्धार कर देते हैं। यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुँचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते हैं। - पद्मपुराण में इसका जीके है।

पितृपक्ष में राशिफल

मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे| ऑफिस में आज आपको नयी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके बारे में आप सीनियर से विचार-विमर्श कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए घर के सभी सदस्यों की राय जरुर लें। आज काम आपके मन मुताबिक पूरे होने पर जीवनसाथी आपसे खुश होगा। बिजनेस में भारी लाभ होने की उम्मीद है। सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। सूर्य देवता को जल अर्पित करें, आपके सारे काम सफल होंगे

वृष राशि

आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी। आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे, जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता है। आपके बिजनेस पर विरोधियों की नजर रहेगी। सकारात्मक रहते हुए सतर्क रहें। कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन है, उन्हें ईयर रिंग गिफ्ट मिल सकते हैं, इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। मंदिर में लाल चुनरी दान करें, काम में सफलता मिलेगी।

मिथुन राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी भी नए कार्य को करने के लिए पहले उस पर सोच-विचार कर लें, उसके बाद ही फैसला लें। इस राशि के लवमेट के लिए दिन अच्छा है घर पर शादी की बातचीत हो सकती हैं|  स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा हो सकती है। लवमेट के साथ आज मूवी देखने भी जा सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। जरुरतमंदों को वस्त्र दान करें,  सभी परेशानियों का हल होगा।

कर्क राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज आपका झुकाव कुछ हद तक आध्यात्मिकता की ओर रहेगा। आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल भी हो सकते हैं। इस राशि के छात्र पढ़ाई की योजना में बदलाव कर सकते हैं। आज आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते हैं, इसके अलावा आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, इससे आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। किसी को दिया धन कही फंस भी सकता है। सेहतमंद बने रहने के लिए डेली वॉक करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें, समस्याएं दूर होगी।

सिंह राशि

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज आपके जीवन में नई उर्जा का संचार होगा। इस राशि के लोग अगर नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनके लिए आज का दिन शुभ है। आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है। आपकी नए कार्यों में रूचि बढ़ेगी। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा। वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। आज कोई जरुरी केस आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, सारे काम पूरे हो जायेंगे।

कन्या राशि

आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहेगा। पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका समय ज्यादातर परिवार वालों के साथ बीतेगा। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। कारोबार में बड़ी सफलता भी मिलेगी। आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। सेहत से जुड़ी परेशानियाँ आज समाप्त हो जाएगी, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे। माँ दुर्गा को लाल चुन्नी चढ़ाएं, सभी दुखों का निवारण होगा।

तुला राशि

आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज आपके सामने से कुछ नए अवसर निकल सकते है। आज किसी तरह के व्यावसायिक लेन-देन से सावधान रहें। किसी जरुरी काम में थोड़ी भूल-चूक हो सकती है। अगर आप कहीं परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आखिर में प्लान टल भी सकता है। शाम को घर पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। मीठे चावल जरुरतमंदों में दान करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।

वृश्चिक राशि

आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। इस राशि वालों का बिजनेस सामान्य रहेगा। आज आप सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आज आपको अपनी पिछली किसी गलती का एहसास होगा। इस राशि के लोग किसी अजनबी व्यक्ति पर भरोसा ना करें। आज छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हनुमान जी के दर्शन करें, इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी।

धनु राशि

आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज आपका दिन यात्रा करने में बीतेगा और ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है। आज किसी दूर के रिश्तेदार से
मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। आज इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा । किसी कंपनी से जॉब के लिए ईमेल आ सकती है। आज का दिन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है। आज आपके आर्थिक पक्ष में स्थिरता रहेगी। शंकर जी को जल अर्पित करें, सभी काम बनेंगे।

मकर राशि

आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके थोड़े अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं। आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको मंजिल हासिल होगी । राजनीति के क्षेत्र में आज आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे। काम की अधिकता के चलते थोड़ी परेशानी हो सकती है। शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम होगी। आज लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। गौरी- गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी।

कुंभ राशि

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज खुशियों की बारिश कभी भी हो सकती है, जिससे घर में खुशी का माहौल बनेगा। आज बड़ों की मदद से आपके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा। इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विवाहित लोग आज किसी रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान भी बना सकते हैं। माता सरस्वती का विधि-विधान से पूजन करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी।

मीन राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जायेगी। इस राशि के बिल्डर्स को आज धन लाभ होगा , आज नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है। परिवार में आज सुख शांति का माहौल रहेगा। कई दिनों से बनाई हुई योजनाएँ आज पूरी हो जाएगी। बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आज किसी अनजान पर भरोसा ना करें। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। देवी माँ को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी


Conclusion:पिंडदान सिर्फ पैसों से नही आस्था स्व होता है इसका जिक्र सनातन गर्न्थो में है।

अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें ।

"न मेऽस्ति वित्तं न धनं न चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्‌नतोऽस्मि ।
तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।

'मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।

ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*
Last Updated : Sep 18, 2019, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.