गया: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने को लेकर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती रहती है, लेकिन गया शहर के एक भी चौराहे पर पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. आम लोग बेपरवाह होकर आवगमन कर रहे हैं. उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.
दरअसल, सूबे सहित गया जिले में भी लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी चौक-चौराहों पर तैनात नहीं है. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार रात को शहर के मुख्य चौक-चौराहों का जायजा लिया. जहां पुलिस नदारद थी.
यह भी पढ़ें: रोहतास: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला
एक चौराहे पर नहीं दिखी पुलिस
सबसे पहले ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वाले चौराहा का जायजा लिया. डीएम कार्यालय होने के बावजूद इस रास्ते में काफी चहलकदमी देखी गयी. लोग बेपरवाह होकर आवागमन कर रहे थे.
दूसरी तस्वीर गया शहर के काशीनाथ मोड़ की है. इस मोड़ पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जबकि यह शहर का मुख्य चौराहा कहलाता है. जहां से लोग शहर में प्रवेश करते हैं.
तीसरी तस्वीर कोतवाली थाना के पास चौराहा की है. यहां भी वही हालात थे. कोतवाली थाना, केपी रोड, जीबी रोड और टावर चौक सभी जगहों के हालात वही थे. शायद प्रशासन लॉकडाउन लागू कर भूल गया है.