ETV Bharat / state

गया में जनता भरोसे लॉकडाउन, नियम लागू कर जिम्मेदारी भूला जिला प्रशासन - Apathetic attitude towards lockdown

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 5 मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषण की. वहीं, इसे पालन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी. लेकिन लगता है कि गया प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी जनता के भरोसे छोड़ दी है.

गया
गया
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:54 PM IST

गया: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने को लेकर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती रहती है, लेकिन गया शहर के एक भी चौराहे पर पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. आम लोग बेपरवाह होकर आवगमन कर रहे हैं. उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.

दरअसल, सूबे सहित गया जिले में भी लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी चौक-चौराहों पर तैनात नहीं है. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार रात को शहर के मुख्य चौक-चौराहों का जायजा लिया. जहां पुलिस नदारद थी.

यह भी पढ़ें: रोहतास: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला

एक चौराहे पर नहीं दिखी पुलिस
सबसे पहले ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वाले चौराहा का जायजा लिया. डीएम कार्यालय होने के बावजूद इस रास्ते में काफी चहलकदमी देखी गयी. लोग बेपरवाह होकर आवागमन कर रहे थे.

दूसरी तस्वीर गया शहर के काशीनाथ मोड़ की है. इस मोड़ पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जबकि यह शहर का मुख्य चौराहा कहलाता है. जहां से लोग शहर में प्रवेश करते हैं.

तीसरी तस्वीर कोतवाली थाना के पास चौराहा की है. यहां भी वही हालात थे. कोतवाली थाना, केपी रोड, जीबी रोड और टावर चौक सभी जगहों के हालात वही थे. शायद प्रशासन लॉकडाउन लागू कर भूल गया है.

गया: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने को लेकर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती रहती है, लेकिन गया शहर के एक भी चौराहे पर पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. आम लोग बेपरवाह होकर आवगमन कर रहे हैं. उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.

दरअसल, सूबे सहित गया जिले में भी लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी चौक-चौराहों पर तैनात नहीं है. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार रात को शहर के मुख्य चौक-चौराहों का जायजा लिया. जहां पुलिस नदारद थी.

यह भी पढ़ें: रोहतास: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला

एक चौराहे पर नहीं दिखी पुलिस
सबसे पहले ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वाले चौराहा का जायजा लिया. डीएम कार्यालय होने के बावजूद इस रास्ते में काफी चहलकदमी देखी गयी. लोग बेपरवाह होकर आवागमन कर रहे थे.

दूसरी तस्वीर गया शहर के काशीनाथ मोड़ की है. इस मोड़ पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जबकि यह शहर का मुख्य चौराहा कहलाता है. जहां से लोग शहर में प्रवेश करते हैं.

तीसरी तस्वीर कोतवाली थाना के पास चौराहा की है. यहां भी वही हालात थे. कोतवाली थाना, केपी रोड, जीबी रोड और टावर चौक सभी जगहों के हालात वही थे. शायद प्रशासन लॉकडाउन लागू कर भूल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.