गया: लॉक डाउन के दौरान प्रशासन की ओर से शहर में खुलेआम निकलने पर रोक लगाई गई है. फिर भी कई लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांदचौरा मोहल्ले में चेकिंग के बावजूद कई बाइक सवार जुर्माना देने को तैयार नहीं थे और पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेकर छोड़ने की पेशकश की. हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे और उन्होंने जुर्माना देने की बात कही. वहीं, इस दौरान खुलेआम चांदचौरा सब्जी मंडी में फलों और सब्जियों की दुकानें खुली हुई थी.
जागरूक कर रही है पुलिस
विष्णुपद थाना के एसआई केके सिंह ने बताया कि कई बाइक सवार जुर्माना के बजाय कुछ पैसे देकर आगे जाने देने की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. हर हालत में ऐसे लोगों का चालान काटा जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम लोग वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को घरों से बेवजह ना निकलने की हिदायत भी दे रहे है और कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं है.
'कोरोना का बढ़ रहा है खतरा'
एसआई ने कहा कि चांदचौरा मोहल्ले में कई फल और सब्जी के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी है. जहां नियमों का उल्लंघन कर लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है. अगर संध्या तक दुकानें नहीं हटाते हैं, तो उनके उपर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय निवासी अंजनी वर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में फलों और सब्जियों की दुकानों को लगाने का आदेश दिया गया था. लेकिन चांदचौरा सब्जी मंडी के दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. आदेश के बावजूद चांदचौरा मोहल्ले में ही दुकानों को लगा रहे हैं. इससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. प्रशासन को दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.