ETV Bharat / state

VIDEO: शिक्षक दिवस पर मर्यादा भूले गुरूजी, लड़कियों के सामने ही लहंगा उठाकर नाचता रहा लौंडा - बिहार लौंडा डांस वीडियो

बिहार के गया में एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral ) हो रहा है. वीडियो में शिक्षक दिवस के मौके पर फूहड़ता की सारी मर्यादा लांघ दी गई. लड़कियों के सामने ही गुरूजी लौंडा डांस करने लगे. इस दौरान लौंडा डांसर लहंगा उठाकर नाचता रहा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Gaya Launda Dance Viral Video
Gaya Launda Dance Viral Video
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:20 PM IST

गया: बिहार के गया में शिक्षक दिवस (Teachers Day) के नाम पर जमकर अश्लीलता हुई. शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के प्रबंधन ने फूहड़ता की सारी सीमाएं लांघ दी. अपने छात्रों के सामने ही अश्लील गानों पर गुरूजी भी ठुमके लगाते रहे. गुरूजी के सामने ही लौंडा डांसर (Launda Dance) लहंगा उठाकर नाचता रहा. इस दौरान लड़कियों के सामने ही गुरूजी ने भी जमकर ठुमके लगाए जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'चढ़ल बा जवानी...सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके

मामला जुबेर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान (Zubair Khan Biology Educational Institute) करीमगंज का है. कोचिंग संस्थान में 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जुबेर खान कोचिंग संस्थान की ओर से कार्यक्रम में लौंडा डांस भी कराया गया. इस कार्यक्रम में लौंडा डांस में खुद जुबेर खान भी नाच रहे हैं. अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में छात्र शिक्षक जुबेर खान को घेरकर खड़े हैं. साथ ही वो वीडियो भी बना रहे हैं. गाना शुरू होते ही छात्र उत्साहित हो जाते हैं. डांसर उछलकर उछलकर नाचना शुरू कर देता है. गुरूजी के सामने ही लहंगा उठाकर नाचता है. उसी वक्त गुरूजी भी जोश में आ जाते हैं. और लौंडा डांसर के साथ ठुमके लगाना शुरू कर देते हैं.

शिक्षक दिवस के नाम पर इस तरह से फूहड़ता परोसी जाएगी शायद ही किसी ने सोचा होगा. वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक संबंधित प्रबंधन की ओर से कोई वक्तव्य नहीं आया है. शिक्षक दिवस का जो उद्देश्य है उसे आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है. गुरू ही जब इस तरह की हरकत करेगा तो छात्रों का भविष्य कैसा होगा सोचा जा सकता है.

आपको बता दें कि शिक्षक दिवस के बाद ऐसे वीडियो की बिहार में बाढ़ सी आ गई है. लगभग हर जगह शिक्षक और छात्र के बीच जो मर्यादा है वो टूटती जा रही है. शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम मनाने का जो उद्देश्य है वो कहीं पीछे छूटता जा रहा है.

वहीं शिक्षक के ठुमका लगाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. शिक्षक की पत्नी शाहीना बेगम ने सोशल मीडिया पर आकर जानकारी दी कि वायरल वीडियो इस साल का नहीं है बल्कि चार साल पुराना है. शाहीना बेगम ने कहा कि इस शिक्षक दिवस पर मेरे यहां किसी तरह का समारोह नहीं हुआ था. मेरे पति और शिक्षण संस्थान के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है. यह साजिशकर्ता हर शिक्षक दिवस पर इसी तरह की हरकत करता है.

ये भी पढ़ें- Video : 'कवनो यार से प्यार के मोहर तू मरवईले रहु की ना...' पर छात्रा और शिक्षक ने लगाये ठुमके

ये भी पढ़ें- VIDEO: बर्थ-डे पार्टी में चढ़ी पंचायत चुनाव की खुमारी.. फिर हुआ तमंचे पर डिस्को

गया: बिहार के गया में शिक्षक दिवस (Teachers Day) के नाम पर जमकर अश्लीलता हुई. शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के प्रबंधन ने फूहड़ता की सारी सीमाएं लांघ दी. अपने छात्रों के सामने ही अश्लील गानों पर गुरूजी भी ठुमके लगाते रहे. गुरूजी के सामने ही लौंडा डांसर (Launda Dance) लहंगा उठाकर नाचता रहा. इस दौरान लड़कियों के सामने ही गुरूजी ने भी जमकर ठुमके लगाए जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'चढ़ल बा जवानी...सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके

मामला जुबेर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान (Zubair Khan Biology Educational Institute) करीमगंज का है. कोचिंग संस्थान में 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जुबेर खान कोचिंग संस्थान की ओर से कार्यक्रम में लौंडा डांस भी कराया गया. इस कार्यक्रम में लौंडा डांस में खुद जुबेर खान भी नाच रहे हैं. अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में छात्र शिक्षक जुबेर खान को घेरकर खड़े हैं. साथ ही वो वीडियो भी बना रहे हैं. गाना शुरू होते ही छात्र उत्साहित हो जाते हैं. डांसर उछलकर उछलकर नाचना शुरू कर देता है. गुरूजी के सामने ही लहंगा उठाकर नाचता है. उसी वक्त गुरूजी भी जोश में आ जाते हैं. और लौंडा डांसर के साथ ठुमके लगाना शुरू कर देते हैं.

शिक्षक दिवस के नाम पर इस तरह से फूहड़ता परोसी जाएगी शायद ही किसी ने सोचा होगा. वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक संबंधित प्रबंधन की ओर से कोई वक्तव्य नहीं आया है. शिक्षक दिवस का जो उद्देश्य है उसे आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है. गुरू ही जब इस तरह की हरकत करेगा तो छात्रों का भविष्य कैसा होगा सोचा जा सकता है.

आपको बता दें कि शिक्षक दिवस के बाद ऐसे वीडियो की बिहार में बाढ़ सी आ गई है. लगभग हर जगह शिक्षक और छात्र के बीच जो मर्यादा है वो टूटती जा रही है. शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम मनाने का जो उद्देश्य है वो कहीं पीछे छूटता जा रहा है.

वहीं शिक्षक के ठुमका लगाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. शिक्षक की पत्नी शाहीना बेगम ने सोशल मीडिया पर आकर जानकारी दी कि वायरल वीडियो इस साल का नहीं है बल्कि चार साल पुराना है. शाहीना बेगम ने कहा कि इस शिक्षक दिवस पर मेरे यहां किसी तरह का समारोह नहीं हुआ था. मेरे पति और शिक्षण संस्थान के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है. यह साजिशकर्ता हर शिक्षक दिवस पर इसी तरह की हरकत करता है.

ये भी पढ़ें- Video : 'कवनो यार से प्यार के मोहर तू मरवईले रहु की ना...' पर छात्रा और शिक्षक ने लगाये ठुमके

ये भी पढ़ें- VIDEO: बर्थ-डे पार्टी में चढ़ी पंचायत चुनाव की खुमारी.. फिर हुआ तमंचे पर डिस्को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.