गया: बिहार के गया में तस्करी (drug trafficking in gaya) के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 2529 किलो डोडा बरामद किया गया. इस बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों में है. गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर छापेमारी की गई. इस दौरान धनगाई थाना अंतर्गत तिलेटांड़ गांव में पुलिस और एसएसबी ने छापेमारी की. हालांकि मौके से तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. इस मामले को लेकर 3 तस्करों के खिलाफ धनगाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में अफीम, गांजा और डोडा की बड़ी खेप बरामद, तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
"गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के तिलेटांड़ गांव से 2529 किलोग्राम डोडा की बरामदगी की गई है. धनगाई थाना की पुलिस और एसएसबी की छापेमारी में यह सफलता मिली है. इस मामले को लेकर 3 तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी तस्कर फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -आशीष भारती, एसएसपी गया
पुलिस और एसएसबी ने की छापेमारी: जानकारी के अनुसार गया एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के धनगाई थाना अंतर्गत तिलेटांड़ गांव में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस क्रम में अवैध मादक पदार्थ डोडा की बड़ी खेप जमा की गई है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने धनगाई थाना की पुलिस और एसएसबी को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद गठित टीम छापेमारी करने तिलेटांड़ गांव में पहुंची.
3 तस्करों के खिलाफ केस दर्ज: सुरक्षाबलों की टीम की छापेमारी के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडा की बड़ी खेप बरामद की गई है. 2529 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है. डोडा कई बोरे में पैक कर रखा हुआ था. पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. इस मामले को लेकर 3 तस्करों के खिलाफ धनगाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं सुरक्षाबलों की टीम तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.