ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय स्थल गया में कोरोना से बचाव के लिए होटलों में बनाए जाएंगे कोविड वार्ड

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना महामारी से सरकार सबको बचाने में लगी है. अंतरराष्ट्रीय स्थल गया में भी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए होलट में कोरोना वार्ड बनाने की पहल की जा रही है. इसके लिए DM की अध्यक्षता में गया जिला के होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की गई.

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:52 AM IST

गया में कोरोना से बचाव के लिए होटलों में बनाए जाएंगे कोविड वार्ड
गया में कोरोना से बचाव के लिए होटलों में बनाए जाएंगे कोविड वार्ड

गया: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर गया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गया जिला के होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की गई. बैठक में निजी होटलों में कोविड वार्ड निर्माण के लिए इच्छुक होटल व्यवस्थापक/प्रबंधक से प्रस्ताव के लिए अनुरोध किया गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में एंटीजन किट की कमी से कोरोना जांच प्रभावित, 162 संक्रमित मरीजों की ही हुई पहचान

होटलों में बनाए जाएंगे कोविड वार्ड
जिला पदाधिकारी ने बताया कि होटल में 15 एसी अलग-अलग कमरों का फ्लोर होना चाहिए, जिसका सरकारी शुल्क 2200/2800 रुपया एवं सरकारी दर पर भोजन 175 रुपया, पानी बोतल 50 रुपया एवं भोजन पैकेजिंग शुल्क 50 रुपया निर्धारित किया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा गया जिला के आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के साथ बैठक कर जिले में बंद निजी अस्पताल को खोलने के निर्देश दिया गया. ताकि अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज के इलाज में परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- सारण: कोरोना गाइडलाइन पालन कराने सड़क पर ऊतरे DM और SP, तीन दुकानें सील

ऑक्सीजन सफ्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश
उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि बाजार में जो दवा उपलब्ध नहीं है, उसकी सूची तैयार कर मंगवाना सुनिश्चित करेंगे. इतना ही नहीं बच्चों के अस्पताल एवं गंभीर मरीजों की सुविधा हेतु सूची तैयार कर सिविल सर्जन को भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. ताकि ऑक्सीजन सप्लाई किया जा सके. जिला पदाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन कोषांग का गठन किया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी नजारत उप समाहर्त्ता होंगे. उन्होंने निदेश दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई कूपन सिस्टम से देना सुनिश्चित करेंगे.

गया: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर गया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गया जिला के होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की गई. बैठक में निजी होटलों में कोविड वार्ड निर्माण के लिए इच्छुक होटल व्यवस्थापक/प्रबंधक से प्रस्ताव के लिए अनुरोध किया गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में एंटीजन किट की कमी से कोरोना जांच प्रभावित, 162 संक्रमित मरीजों की ही हुई पहचान

होटलों में बनाए जाएंगे कोविड वार्ड
जिला पदाधिकारी ने बताया कि होटल में 15 एसी अलग-अलग कमरों का फ्लोर होना चाहिए, जिसका सरकारी शुल्क 2200/2800 रुपया एवं सरकारी दर पर भोजन 175 रुपया, पानी बोतल 50 रुपया एवं भोजन पैकेजिंग शुल्क 50 रुपया निर्धारित किया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा गया जिला के आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के साथ बैठक कर जिले में बंद निजी अस्पताल को खोलने के निर्देश दिया गया. ताकि अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज के इलाज में परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- सारण: कोरोना गाइडलाइन पालन कराने सड़क पर ऊतरे DM और SP, तीन दुकानें सील

ऑक्सीजन सफ्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश
उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि बाजार में जो दवा उपलब्ध नहीं है, उसकी सूची तैयार कर मंगवाना सुनिश्चित करेंगे. इतना ही नहीं बच्चों के अस्पताल एवं गंभीर मरीजों की सुविधा हेतु सूची तैयार कर सिविल सर्जन को भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. ताकि ऑक्सीजन सप्लाई किया जा सके. जिला पदाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन कोषांग का गठन किया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी नजारत उप समाहर्त्ता होंगे. उन्होंने निदेश दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई कूपन सिस्टम से देना सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.