गया: भाकपा की जनसभा में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीएए-एनसीआर और एनपीआर पर केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन संविधान को तोड़ने के लिये नहीं बल्कि संस्कृति एवं इतिहास को बचाने का आंदोलन है.
'CAA के खिलाफ महिलाओं के हाथों में तिरंगा... शुक्रगुजार हूं'
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते कन्हैया कुमार ने कहा कि, एनआरसी, सीएए, एनपीआर के आंदोलन में जिस तरह से महिलाओं ने अपने हाथों में तिरंगा थामा है उसके लिए वह सभी का शुक्रगुजार हैं. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि कल जब इतिहास लिखा जाएगा तो हमारा नाम देश तोड़ने वालों में नहीं बल्कि देश बचाने वाले में लिखा जाएगा.
'अमित शाह घूम-घूम कर पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं'
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अलग-अलग जगहों पर घूम-घूम कर बोल रहे हैं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश की जनता को डरा रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं. लेकिन, सच्चाई यह है वह सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं.
कन्हैया का यूपी सीएम पर निशाना
कन्हैया ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिस मठ के महंत थे, उस मठ के साथ उन्होंने गद्दारी की है. जो लोग अपना नाम बदल लेते हैं उनको स्टेशन का नाम बदलने में भी बहुत मजा आता है लेकिन उसको अब योगी नहीं बोलते हैं उसको जोगी बोलते हैं.
'बिहार के लोग देश के संविधान पर भरोसा करते हैं'
रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि, बिहार के लोग देश के संविधान पर भरोसा करते हैं और असली और नकली का पहचान करना भी जानते हैं. हम उस विचारधारा के खिलाफ है, जो इंसान से इंसान को लड़ाने का काम किया गया है.
'क्रांतिकारी महिलाओं को सम्बोधित करने का अवसर मिला'
इतना ही नहीं, सभा के बाद कन्हैया ने ट्वीट करके लिखा-'आज महात्मा बुद्ध की धरती गया (बिहार) के गांधी मैदान में CAA-NRC-NPR के विरोध में जन-सभा का आयोजन हुआ. शाम को शांति-बाग व बारा-गांव (गया के शाहीन बाग) में क्रांतिकारी महिलाओं को सम्बोधित करने का अवसर मिला. जनता इस बार 'शाह और शहंशाह' के घमंड को चकनाचूर करके ही दम लेगी.'