गया: राम मंदिर के स्थापना के लिए पहली शिला स्थापित करने वाले कामेश्वर चौपाल ने गया से श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की. गया में श्री राम मंदिर न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने 36-40 महीने में मंदिर बनकर तैयार होने का दावा किया. इस अभियान के तहत आरएसएस से जुड़े लोग घर-घर जाकर उनके समर्पण अनुसार चंदा लेंगे.
यह भी पढ़े:जल्द ही कोर्ट में लौटेंगी बैडमिंटन सनसनी ज्वाला गुट्टा, कहा- थोड़े दिनों का लिया है ब्रेक
विष्णुपद मंदिर में अभियान की शुरुआत
गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की बीते शुक्रवार विधिवत शुरुआत की गई. श्री राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के सदस्य और मंदिर के लिए पहली शिला स्थापित करने वाले कामेश्वर चौपाल और स्वामी सत्यप्रकाश महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके अभियान की शुरूआत किया. इस दौरान आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका
36 महीनों में बनकर तैयार होगा राम मंदिर
कामेश्वर चौपाल ने कहा कि 15 जनवरी से 29 फरवरी तक समर्पण निधि अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत देश में करोड़ों परिवार से जुड़ने का बड़ा अभियान रहेगा. राम भक्तों की टोलियां गांव-गांव, घर-घर घूमेंगे और लोगों से यथाशक्ति समर्पण निधि प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 36 से 40 महीने में श्री राम मंदिर राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा.