गया(इमामगंज): पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी शनिवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख नजम खान के निधन की खबर सुनकर उनके अंतिम दर्शन के लिए बेलवार गांव पहुंचे. जहां पूर्व प्रमुख के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया.
क्षेत्रवासियों को अपूरणीय क्षति
बेलवार गांव स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे. अंतिम दर्शन कर उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए लोगों ने कहा कि नजम खान के निधन से प्रखंड ने एक अच्छे समाजसेवी को खो दिया है. जिससे क्षेत्रवासियों को अपूरणीय क्षति हुई है.
समाजसेवी की पत्नी का निधन
इसके पूर्व जीतन राम मांझी इमामगंज स्थित समाजसेवी पंकज वर्मा की पत्नी निर्मला वर्मा का निधन तीन दिसंबर को हो जाने पर उनके घर पहुंचे. जहां शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने को कहा. उसके बाद वो अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.