ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री की बहू को है बाइक चलाने का बेहद शौक, लालू की बेटी से 'वॉर' की वजह से हो रही है चर्चा

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी के बीच सोशल मीडिया पर शीत युद्ध जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी की मां ने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं. आखिर दीपा मांझी की मां ने अपनी बेटी की तारीफ में क्या कुछ कहा, देखिए ये रिपोर्ट.

गया
गया
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:45 PM IST

Updated : May 23, 2021, 11:05 PM IST

गया: बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी के बीच सोशल मीडिया पर शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. कोरोना महामारी को लेकर दोनों के बीच ट्विटर पर जंग जारी है. लालू यादव की बेटी रोहिणी के ट्वीट का जवाब दीपा संतोष मांझी ट्वीट के जरिये दे रही हैं. दीपा मांझी लालू यादव की बेटी पर सीधे हमलों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब जीतनराम मांझी की समधन और दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी भी इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू'

मेरी बेटी शुरुआत से निडर- ज्योति मांझी
दीपा मांझी की तारीफ करते हुए उनकी मां और बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा कि, ''मैं दूसरी बार 228 बाराचट्टी गया से चुनी गई विधायक एवं समाज सेवी बालेश्वर प्रसाद की प्रथम सुपुत्री दीपा कुमारी का माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के प्रथम सुपुत्र डॉक्टर संतोष कुमार सुमन वर्तमान में बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री के साथ 20 नवंबर 2002 में विवाह के पहले जंगल पहाड़ों से आच्छादित दुर्गम रास्तों से अपने पैतृक गांव ग्राम बापुग्राम(लोधवे) से पढ़ने हेतु अकेली लगभग 10 किमी मोटरसाइकिल राजदूत से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फ़तेहपुर (गया) को जाती. दीपा का यह फ़ाइल फ़ोटो जबकि उस वक़्त लड़कियों को साइकिल छूने भी नहीं दिया जाता था. इस दरम्यान दीपा को कई प्रकार की सामाजिक छींटाकशी झेलनी पड़ी. मेरी बेटी शुरुआत से निडर है.''

ये भी पढ़ें- जाति तक पहुंची ट्विटर की लड़ाई, दीपा संतोष मांझी बोलीं-"हम तो मुसहर हैईयें हैं"

ज्योति मांझी ये बाते अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखी हैं उन्होंने यह पोस्ट करके लालू यादव की बेटी के खिलाफ नहीं बोली. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने दीपा मांझी की संघर्ष और लग्न का गुणगान किया है.

दीपा मांझी को बाइक का शौक
दीपा मांझी को बाइक का शौक

वहीं, बताया जा रहा है कि दीपा मांझी बचपन से ही बाइक चलाने की शौकीन हैं. दीपा ने आठवीं क्लास की पढ़ाई के दौरान ही बाइक चलाना शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी शुरुआत से ही निडर है.

  • विवाह के पहले जंगल पहाड़ों से आच्छादित दुर्गम रास्तों से अपने गाँव बापुग्राम से पढ़ने हेतु अकेली लगभग 10km मोटरसाइकिल राजदूत से कन्या उच्च विद्यालय फ़तेहपुर को जाती दीपा का यह फ़ाइल फ़ोटो जबकि उस वक़्त लड़कियों को साइकिल छूने भी नहीं दिया जाता था
    @jitanrmanjhi @dipamanjhi pic.twitter.com/3t8Pf8zBPM

    — Jyoti Devi (@Jyotimanjhi228) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपा मांझी के निशाने पर रोहिणी
जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर लगातार हमलावर हैं. दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य पर तंज कसते हुए कहा कि "हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे."

  • हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है।
    करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे।
    .@RohiniAcharya2

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर किए ताबड़तोड़ हमले
वहीं, इससे पहले रोहिणी आचार्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर के द्वारा लॉक किए जाने के बाद दीपा ने रोहिणी के एक फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि "हई देखिए जी ई. रोहिणी के चिं-चिंआहट को ट्विटर रोक लगा दिहिस तो फ़ेसबुक पर ज्ञान देने लगीं. बेचारी छह लाइन हिन्दी ठीक से नहीं लिख पा रहीं हैं आउर जनता की चिंता अईसा है कि बिहार के लोग इनको ही मुख्यमंत्री बना दिए हो. काश पढ़ने के समय ई अच्छे से पढ़ती तो ई हाल ना होता." इसमें उन्होंने पोस्ट की गलतियों को मार्क कर दिया है.

  • हई देखिए जी ई .@RohiniAcharya2 के चिं-चिंआहट को @Twitter रोक लगा दिहिस तो फ़ेसबुक पर ज्ञान देने लगीं।
    बेचारी छह लाईन हिन्दी ठीक से नहीं लिख पा रहीं हैं आउर जनता की चिंता अईसा है कि बिहार के लोग इनको ही मुख्यमंत्री बना दिए हो।
    काश पढ़ने के समय ई अच्छे से पढ़ती तो ई हाल ना होता। pic.twitter.com/S2gkpOQOwT

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे, समधन, दामाद और अब बहू राजनीति में सक्रिय हैं. जीतनराम मांझी खुद विधायक हैं और हम पार्टी का अध्यक्ष हैं. जबकि उनके बेटे संतोष नीतीश सरकार में मंत्री हैं. वहीं, उनकी समधन ज्योती देवी भी बाराचट्टी से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'

ये भी पढ़ें- ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

गया: बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी के बीच सोशल मीडिया पर शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. कोरोना महामारी को लेकर दोनों के बीच ट्विटर पर जंग जारी है. लालू यादव की बेटी रोहिणी के ट्वीट का जवाब दीपा संतोष मांझी ट्वीट के जरिये दे रही हैं. दीपा मांझी लालू यादव की बेटी पर सीधे हमलों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब जीतनराम मांझी की समधन और दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी भी इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू'

मेरी बेटी शुरुआत से निडर- ज्योति मांझी
दीपा मांझी की तारीफ करते हुए उनकी मां और बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा कि, ''मैं दूसरी बार 228 बाराचट्टी गया से चुनी गई विधायक एवं समाज सेवी बालेश्वर प्रसाद की प्रथम सुपुत्री दीपा कुमारी का माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के प्रथम सुपुत्र डॉक्टर संतोष कुमार सुमन वर्तमान में बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री के साथ 20 नवंबर 2002 में विवाह के पहले जंगल पहाड़ों से आच्छादित दुर्गम रास्तों से अपने पैतृक गांव ग्राम बापुग्राम(लोधवे) से पढ़ने हेतु अकेली लगभग 10 किमी मोटरसाइकिल राजदूत से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फ़तेहपुर (गया) को जाती. दीपा का यह फ़ाइल फ़ोटो जबकि उस वक़्त लड़कियों को साइकिल छूने भी नहीं दिया जाता था. इस दरम्यान दीपा को कई प्रकार की सामाजिक छींटाकशी झेलनी पड़ी. मेरी बेटी शुरुआत से निडर है.''

ये भी पढ़ें- जाति तक पहुंची ट्विटर की लड़ाई, दीपा संतोष मांझी बोलीं-"हम तो मुसहर हैईयें हैं"

ज्योति मांझी ये बाते अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखी हैं उन्होंने यह पोस्ट करके लालू यादव की बेटी के खिलाफ नहीं बोली. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने दीपा मांझी की संघर्ष और लग्न का गुणगान किया है.

दीपा मांझी को बाइक का शौक
दीपा मांझी को बाइक का शौक

वहीं, बताया जा रहा है कि दीपा मांझी बचपन से ही बाइक चलाने की शौकीन हैं. दीपा ने आठवीं क्लास की पढ़ाई के दौरान ही बाइक चलाना शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी शुरुआत से ही निडर है.

  • विवाह के पहले जंगल पहाड़ों से आच्छादित दुर्गम रास्तों से अपने गाँव बापुग्राम से पढ़ने हेतु अकेली लगभग 10km मोटरसाइकिल राजदूत से कन्या उच्च विद्यालय फ़तेहपुर को जाती दीपा का यह फ़ाइल फ़ोटो जबकि उस वक़्त लड़कियों को साइकिल छूने भी नहीं दिया जाता था
    @jitanrmanjhi @dipamanjhi pic.twitter.com/3t8Pf8zBPM

    — Jyoti Devi (@Jyotimanjhi228) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपा मांझी के निशाने पर रोहिणी
जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर लगातार हमलावर हैं. दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य पर तंज कसते हुए कहा कि "हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे."

  • हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है।
    करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे।
    .@RohiniAcharya2

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर किए ताबड़तोड़ हमले
वहीं, इससे पहले रोहिणी आचार्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर के द्वारा लॉक किए जाने के बाद दीपा ने रोहिणी के एक फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि "हई देखिए जी ई. रोहिणी के चिं-चिंआहट को ट्विटर रोक लगा दिहिस तो फ़ेसबुक पर ज्ञान देने लगीं. बेचारी छह लाइन हिन्दी ठीक से नहीं लिख पा रहीं हैं आउर जनता की चिंता अईसा है कि बिहार के लोग इनको ही मुख्यमंत्री बना दिए हो. काश पढ़ने के समय ई अच्छे से पढ़ती तो ई हाल ना होता." इसमें उन्होंने पोस्ट की गलतियों को मार्क कर दिया है.

  • हई देखिए जी ई .@RohiniAcharya2 के चिं-चिंआहट को @Twitter रोक लगा दिहिस तो फ़ेसबुक पर ज्ञान देने लगीं।
    बेचारी छह लाईन हिन्दी ठीक से नहीं लिख पा रहीं हैं आउर जनता की चिंता अईसा है कि बिहार के लोग इनको ही मुख्यमंत्री बना दिए हो।
    काश पढ़ने के समय ई अच्छे से पढ़ती तो ई हाल ना होता। pic.twitter.com/S2gkpOQOwT

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे, समधन, दामाद और अब बहू राजनीति में सक्रिय हैं. जीतनराम मांझी खुद विधायक हैं और हम पार्टी का अध्यक्ष हैं. जबकि उनके बेटे संतोष नीतीश सरकार में मंत्री हैं. वहीं, उनकी समधन ज्योती देवी भी बाराचट्टी से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'

ये भी पढ़ें- ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

Last Updated : May 23, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.