गया: जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के अंबेडकर पार्क के प्रांगण में चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कैंडल जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.
कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के सम्मान में लगाए नारे
इस मौके पर जदयू नेता राजू बरनवाल ने कहा कि चीन सीमा पर 20 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें स्वच्छंद वातावरण में रहने का मौका दिया है. हमारे वीर सैनिक लड़ते रहे. उन्होंने भागने का काम नहीं किया. लड़ते-लड़ते उन्होंने कई चीन के सैनिकों को भी मार गिराया. हम आज उनको प्रति श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश बोले- चीन की हरकत के बाद देश के लोग एकजुट, सभी लेना चाहते हैं बदला
चाइनीज सामानों का बहिष्कार के लिए शपथ
राजू बरनवाल ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम चाइनीज सामानों का बहिष्कार करेंगे. हमलोगों ने ये शपथ ली है कि अब हम लोग चाइनीज सामानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. चाहे एक सौ रुपये का चाइनीज समान हो या 5 सौ रुपये का, अगर गलती से कोई चाइनीज सामान घर में आ भी गया, तो हम उसे सड़कों पर फेंक देंगे. तभी वीर सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.