गया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने शहर के टावर चौक पर तेजस्वी यादव का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
शिक्षा का अभाव
युवा जदयू के महानगर अध्यक्ष गौरव सिन्हा ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अभद्र टिप्पणी की है, वह निंदनीय है. तेजस्वी यादव 9वीं फेल हैं. उनमें शिक्षा का अभाव है. उन्हें यह भी नहीं पता कि सदन में किस तरह की मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए ?
नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी
गौरव सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल में जिस तरह से बिहार को पीछे ले जाने का कार्य किया गया, वही तेजस्वी यादव करना चाहते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया. इसी बौखलाहट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि वे बौखला गए हैं.
करोड़ों की संपत्ति पर उठे सवाल
गौरव सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव वर्ष 2017 में एक मामले में खुद चार्जसीटेड हैं. लेकिन इस बात को वे छुपा रहे हैं. जो व्यक्ति खुद हत्या के मामले में फंसा हुआ है, वह दूसरे के ऊपर इस तरह से टिप्पणी कर रहा है, यह हास्यास्पद है. तेजस्वी के पास आखिर करोड़ों की संपत्ति कहां से आई ? उन्हें जनता के समक्ष बताना चाहिए.
माफी मांगने की मांग
तेजस्वी को पूरे सदन के सामने मुख्यमंत्री से माफी मांगनी चाहिए. हम युवा जदयू के कार्यकर्ता तेजस्वी की अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा करते हैं. जदयू महानगर अध्यक्ष गौरव सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी को पूरे सदन के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगनी चाहिए.