ETV Bharat / state

कोरोना फाइटर नाम से मशहूर हैं गया के जदयू विधायक, पीठ पर मशीन लेकर खुद करते हैं फॉगिंग - Gaya's Corona Fighter

जदयू विधायक अभय कुशवाहा खुद पीठ पर फागिंग मशीन लेकर गांव की गलियों, सड़कों, दुकानों व मकानों पर छिड़काव कर रहे हैं. विधायक ने कहा- कोरोना महामारी से बचाव के लिये सबको मिलकर मुकाबला करना होगा.

jdu mla named corona fighter as he does fogging in gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:16 PM IST

गया: जिले के टिकारी विधानसभा से जदयू विधायक सह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा इन दिनों चर्चा में हैं. विधायक विगत 2 दिनों से अहले सुबह गांव की गलियों में खुद पीठ पर फॉगिंग मशीन लेकर निकल पड़ते हैं. गलियों के अलावा दुकानों, सड़कों और मकानों पर खुद घंटों छिड़काव करते हैं.

jdu-mla-named-corona-fighter-as-he-does-fogging-in-gaya
छिड़काव करते जदयू विधायक

इस तरह से गलियों और सड़कों पर छिड़काव कर विधायक ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीण उन्हें कोरोना फाइटर विधायक की भी उपाधि दे रहे हैं. वहीं जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी को आगे आना होगा. इसीलिए वे 2 दिनों से गया में कैम्प कर रहे हैं.

jdu-mla-named-corona-fighter-as-he-does-fogging-in-gaya
जदयू विधायक अभय कुशवाहा

आसपास के इलाकों में वितरित किये गये सामान
उन्होंने कहा कि टिकारी विधानसभा में कोरोना से बचाव को लेकर जरूरत के सभी सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं. अपने पैतृक गांव कुजापी सहित आस-पास के बतसपुर, कुजाप, नेयाजीपुर आदि कई गांवों में विगत 2 दिनों से छिड़काव का काम वे खुद कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अब तक क्षेत्र में 20 हजार साबुन, 15 हजार मास्क, एक स्प्रे मशीन, एक फागिंग मशीन सहित छिड़काव के केमिकल का वितरण किया जा चुका है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो दिनों से खुद कर रहे छिड़काव
पिछले 2 दिनों से वे खुद आसपास के गांवों में छिड़काव कर रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके. अभय कुशवाहा ने कहा कि सतर्कता, संयम और दृढ़ निश्चय के साथ ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. खुद छिड़काव करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक से पहले मैं एक आम नागरिक हूं.

गया: जिले के टिकारी विधानसभा से जदयू विधायक सह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा इन दिनों चर्चा में हैं. विधायक विगत 2 दिनों से अहले सुबह गांव की गलियों में खुद पीठ पर फॉगिंग मशीन लेकर निकल पड़ते हैं. गलियों के अलावा दुकानों, सड़कों और मकानों पर खुद घंटों छिड़काव करते हैं.

jdu-mla-named-corona-fighter-as-he-does-fogging-in-gaya
छिड़काव करते जदयू विधायक

इस तरह से गलियों और सड़कों पर छिड़काव कर विधायक ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीण उन्हें कोरोना फाइटर विधायक की भी उपाधि दे रहे हैं. वहीं जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी को आगे आना होगा. इसीलिए वे 2 दिनों से गया में कैम्प कर रहे हैं.

jdu-mla-named-corona-fighter-as-he-does-fogging-in-gaya
जदयू विधायक अभय कुशवाहा

आसपास के इलाकों में वितरित किये गये सामान
उन्होंने कहा कि टिकारी विधानसभा में कोरोना से बचाव को लेकर जरूरत के सभी सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं. अपने पैतृक गांव कुजापी सहित आस-पास के बतसपुर, कुजाप, नेयाजीपुर आदि कई गांवों में विगत 2 दिनों से छिड़काव का काम वे खुद कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अब तक क्षेत्र में 20 हजार साबुन, 15 हजार मास्क, एक स्प्रे मशीन, एक फागिंग मशीन सहित छिड़काव के केमिकल का वितरण किया जा चुका है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो दिनों से खुद कर रहे छिड़काव
पिछले 2 दिनों से वे खुद आसपास के गांवों में छिड़काव कर रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके. अभय कुशवाहा ने कहा कि सतर्कता, संयम और दृढ़ निश्चय के साथ ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. खुद छिड़काव करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक से पहले मैं एक आम नागरिक हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.