गया: जिले के टिकारी विधानसभा से जदयू विधायक सह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा इन दिनों चर्चा में हैं. विधायक विगत 2 दिनों से अहले सुबह गांव की गलियों में खुद पीठ पर फॉगिंग मशीन लेकर निकल पड़ते हैं. गलियों के अलावा दुकानों, सड़कों और मकानों पर खुद घंटों छिड़काव करते हैं.
![jdu-mla-named-corona-fighter-as-he-does-fogging-in-gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gay-02-jdumlabecomeskoronafighter-bh10007_07042020170835_0704f_02068_1004.jpg)
इस तरह से गलियों और सड़कों पर छिड़काव कर विधायक ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीण उन्हें कोरोना फाइटर विधायक की भी उपाधि दे रहे हैं. वहीं जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी को आगे आना होगा. इसीलिए वे 2 दिनों से गया में कैम्प कर रहे हैं.
![jdu-mla-named-corona-fighter-as-he-does-fogging-in-gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gay-02-jdumlabecomeskoronafighter-bh10007_07042020170835_0704f_02068_129.jpg)
आसपास के इलाकों में वितरित किये गये सामान
उन्होंने कहा कि टिकारी विधानसभा में कोरोना से बचाव को लेकर जरूरत के सभी सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं. अपने पैतृक गांव कुजापी सहित आस-पास के बतसपुर, कुजाप, नेयाजीपुर आदि कई गांवों में विगत 2 दिनों से छिड़काव का काम वे खुद कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अब तक क्षेत्र में 20 हजार साबुन, 15 हजार मास्क, एक स्प्रे मशीन, एक फागिंग मशीन सहित छिड़काव के केमिकल का वितरण किया जा चुका है.
दो दिनों से खुद कर रहे छिड़काव
पिछले 2 दिनों से वे खुद आसपास के गांवों में छिड़काव कर रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके. अभय कुशवाहा ने कहा कि सतर्कता, संयम और दृढ़ निश्चय के साथ ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. खुद छिड़काव करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक से पहले मैं एक आम नागरिक हूं.