ETV Bharat / state

गर्मी का तांडव खत्म हुआ तो जदयू अब गरीबों में बांट रही है गमछा

भीषण गर्मी को देखते हुए जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा और ठंडा पानी वितरित करने का बीड़ा उठाया.

गरीबों के बीच गमछा बांटते नेता
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:16 AM IST

गयाः जिले में गर्मी के प्रकोप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. सरकार ने मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की. सरकार के मंत्रियों का अस्पताल में दौरा भी हुआ. सियासी गलियारे में मौत के सारे तामझाम में एक कार्यक्रम बच गया था, जो जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने पूरा कर दिया. व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा और ठंडा पानी बांटकर उन्हें लू से बचने की सलाह दी.

गरीबों के बीच गमछा बांटते नेता

गरीबों के बीच गमछा और ठंडा पानी वितरित
ठंडा में ठिठुरते गरीबी पर हंसते हुए नेताओं को कंबल बांटते आपने देखा होगा. दिसम्बर से जनवरी तक ये सिलसिला जारी रहता है. अब नए प्रचलन की शुरुआत जिला जदयू इकाई ने की है. लू से सैकड़ों लोगों की जान जाने के बाद भीषण गर्मी को देखते हुए जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा और ठंडा पानी वितरित करने का बीड़ा उठाया. जब सैकड़ों लोगों की जान चली गयी तब ये इंतजाम कर जदयू ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को जिंदा रखने का काम बखूबी किया.

col water distributing
ठंडा पानी पिते हुए गरीब

शहर के व्यवसायियों ने भी की मदद
गया के जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नेता ने बताया कि सूबे के मुखिया सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार संवेदनशील नेता हैं. लू से लोगों की मौत हुई तो उन्होंने तुरंत मुआवजे की घोषणा कर दी. उन्हीं के रास्तों पर चलकर जदयू के सिपाहियों ने रिक्शा चालकों के बीच गर्मी और लू से बचने के लिए गमछा बांटा है. साथ ही उनके लिए पीने के लिए ठंडे पानी भी का इंतजाम किया है. गमछा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गया शहर के व्यवसायियों ने भी मदद की है.

कई जिलों में धारा 144 लागू
गमछा पाकर खुश एक रिक्शा चालक ने बताया कि मुझे बताया गया था कि शाम में गमछा बांटा जाएगा. यहां आने पर गमछा मिला है. अच्छा लग रहा है. गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. मालूम हो कि बिहार में गर्मी और लू से अबतक लगभग 180 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. लोगों से दिन के समय में बाहर ना निकलने की अपील की गई है.

गयाः जिले में गर्मी के प्रकोप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. सरकार ने मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की. सरकार के मंत्रियों का अस्पताल में दौरा भी हुआ. सियासी गलियारे में मौत के सारे तामझाम में एक कार्यक्रम बच गया था, जो जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने पूरा कर दिया. व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा और ठंडा पानी बांटकर उन्हें लू से बचने की सलाह दी.

गरीबों के बीच गमछा बांटते नेता

गरीबों के बीच गमछा और ठंडा पानी वितरित
ठंडा में ठिठुरते गरीबी पर हंसते हुए नेताओं को कंबल बांटते आपने देखा होगा. दिसम्बर से जनवरी तक ये सिलसिला जारी रहता है. अब नए प्रचलन की शुरुआत जिला जदयू इकाई ने की है. लू से सैकड़ों लोगों की जान जाने के बाद भीषण गर्मी को देखते हुए जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा और ठंडा पानी वितरित करने का बीड़ा उठाया. जब सैकड़ों लोगों की जान चली गयी तब ये इंतजाम कर जदयू ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को जिंदा रखने का काम बखूबी किया.

col water distributing
ठंडा पानी पिते हुए गरीब

शहर के व्यवसायियों ने भी की मदद
गया के जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नेता ने बताया कि सूबे के मुखिया सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार संवेदनशील नेता हैं. लू से लोगों की मौत हुई तो उन्होंने तुरंत मुआवजे की घोषणा कर दी. उन्हीं के रास्तों पर चलकर जदयू के सिपाहियों ने रिक्शा चालकों के बीच गर्मी और लू से बचने के लिए गमछा बांटा है. साथ ही उनके लिए पीने के लिए ठंडे पानी भी का इंतजाम किया है. गमछा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गया शहर के व्यवसायियों ने भी मदद की है.

कई जिलों में धारा 144 लागू
गमछा पाकर खुश एक रिक्शा चालक ने बताया कि मुझे बताया गया था कि शाम में गमछा बांटा जाएगा. यहां आने पर गमछा मिला है. अच्छा लग रहा है. गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. मालूम हो कि बिहार में गर्मी और लू से अबतक लगभग 180 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. लोगों से दिन के समय में बाहर ना निकलने की अपील की गई है.

Intro:BH_GAYA_CM_NITISH_PARTY_JDU_DISTIRUB_GMCHA_COLD_WATER_2019_7204414

गया में गर्मी के प्रकोप से सैकड़ों लोगों का मौत हुआ। सरकार ने मृतक को मुआवजा देने का घोषणा किया। सरकार के मंत्रियों का अस्पताल में दौरा भी हुआ। सियासत मौत के सारे तामझाम में एक कार्यक्रम बच गया था। आज गया जिला का जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा और ठंडा पानी बांटा।


Body:आप ठंडा में ठिठुरते गरीबी पर हंसते हुए नेताओं को कंबल बांटते देखे होंगे। दिसम्बर से जनवरी तक ये सिलसिला जारी रहता है। अब नया प्रचलन का शुरुआत गया के जदयू इकाई ने किया है। गया में लू से सैकड़ों लोगों की जान चली गयी है। भीषण गर्मी को देखते हुए जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने रिक्शा चालकों के बीच गमछा औऱ ठंडा पानी का वितरण किया। जब सेकड़ो लोगो की जान चली गयी तब ये तुच्छ इंतजाम करके जदयू अपने सामाजिक जिम्मेदारी को जिंदा रखना चाहते हैं।

गया के जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नेता ने बताया सूबे के मुखिया सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार संवेदनशील नेता हैं। लू से लोगो की मौत हुआ उन्होंने तुरंत मुआवजा का घोषणा कर दिया। उन्ही के रास्तों पर चलकर जदयू के सिपाही ने आज रिक्शा चालकों के बीच गर्मी और लू से बचने के लिए गमछा बांटा हैं साथ ही उनके लिए ठंडा पानी पीने का इंतजाम किया है। गमछा वितरण समारोह को सफल बनाने के लिए गया शहर के व्यवसायो ने भी मदद किया है।

गमछा पाकर खुश रिक्शा चालक ने बताया मुझे बताया गया था आज शाम गमछा बांटा जाएगा। यहां आने पर गमछा मिला है। अच्छा लग रहा है। गर्मी से राहत मिलेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.