गया: शहर की जाने-माने हस्ती, बड़े ठेकेदार और राजनीतिक दल में अपनी पहचान बनाने वाले बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वर प्रसाद यादव की मौत हो गई. बिंदी यादव की मौत कोरोना संक्रमण से होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार बिंदी यादव को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें इलाज के लिए 2 दिन पहले शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान मौत
गुरुवार को तकलीफ ज्यादा बढ़ जाने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. जहां पटना के रुबन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. बिंदी यादव अपने कार्य में हमेशा चर्चा में रहने वाले व्यक्ति रहे हैं.
विधान पार्षद हैं पत्नी
बिंदी यादव लालू यादव के सत्ता के साथ उभरकर सामने आए थे. जो वर्तमान दौर में नीतीश कुमार के सत्ता के साथ चल रहे थे. उनकी पत्नी मनोरमा देवी फिलवक्त गया से जदयू पार्टी से विधान पार्षद हैं. बिंदी यादव जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
CM नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति एवं जिला परिषद गया के पूर्व अध्यक्ष बिंदी यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बिंदी यादव की पत्नी एवं विधान पार्षद मनोरमा देवी से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.