ETV Bharat / state

जापानी श्रद्धालुओं ने बोधगया में निकाली बोद्ध धम्म यात्रा, विश्व शांति को लेकर की विशेष पूजा-अर्चना - बोधगया में भगवान बुद्ध

Dhamma Yatra In Bodhgaya: जापान से आए श्रद्धालुओं ने बोधगया में भव्य धम्म यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने विश्व शांति को लेकर विशेष प्रार्थना की. जापानी श्रद्धालुओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. पढ़ें पूरी खबर.

जापान से आए श्रद्धालुओं ने निकाली धम्म यात्रा
जापान से आए श्रद्धालुओं ने निकाली धम्म यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 1:07 PM IST

देखें वीडियो

गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में जापान से आये 150 श्रद्धालुओं के शिष्टमंडल द्वारा भव्य धम्म यात्रा निकाली गई. बता दें कि यहां जापानी मंदिर को बने हुए 50 वर्ष पूरे हुए हैं, इसी को लेकर धम्म यात्रा का आयोजन किया गया.. यह धम्म यात्रा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर से लेकर जापानी मंदिर तक निकाली गई. धम्म यात्रा में शामिल जापानी श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं पौराणिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए चल रहे थे.

बोधगया पहुंचे जापानी श्रद्धालु: जापानी श्रद्धालुओं को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इसे ज्ञान और मोक्ष की धरती कहा जाता है. इसलिए बौद्ध धर्मावलंबी अपने जीवनकाल में एक बार यहां जरूर आना चाहते हैं और यहां आकर बुद्ध भूमि को नमन कर अपने आप को धन्य मानते हैं.

जापानी श्रद्धालुओं ने बोधगया में निकाली धम्म यात्रा
जापानी श्रद्धालुओं ने बोधगया में निकाली धम्म यात्रा

विश्व शांति को लेकर की पूजा-अर्चना: कार्यक्रम में शामिल जापानी टूर-ऑपरेटर प्रमोद जायसवाल ने बताया कि जापान के 150 श्रद्धालुओं का दल बोधगया पहुंचा है. जिनके द्वारा महाबोधि मंदिर से भव्य धम्म यात्रा निकाली गई है, जो बोधगया के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए जापानी मंदिर तक पहुंची. इस दौरान जापानी श्रद्धालुओं ने विश्व शांती, मानव का कल्याण आदि उद्देश्य के साथ पूजा-अर्चना की.

"जापानी मंदिर को बने हुए 50 वर्ष पूरा हुए हैं, इसी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, आज बोधगया में 150 श्रद्धालुओं का दल पहुंचा है, जिनके द्वारा विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई है. मानवता का कल्याण हो, इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है."- प्रमोद जायसवाल, जापानी टूर ऑपरेटर

ये भी पढ़ें

Dalai Lama Birthday: गया में धूमधाम से मनाया गया दलाई लामा का जन्मदिन, कई देशों के श्रद्धालु हुए शामिल

देखें वीडियो

गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में जापान से आये 150 श्रद्धालुओं के शिष्टमंडल द्वारा भव्य धम्म यात्रा निकाली गई. बता दें कि यहां जापानी मंदिर को बने हुए 50 वर्ष पूरे हुए हैं, इसी को लेकर धम्म यात्रा का आयोजन किया गया.. यह धम्म यात्रा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर से लेकर जापानी मंदिर तक निकाली गई. धम्म यात्रा में शामिल जापानी श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं पौराणिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए चल रहे थे.

बोधगया पहुंचे जापानी श्रद्धालु: जापानी श्रद्धालुओं को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इसे ज्ञान और मोक्ष की धरती कहा जाता है. इसलिए बौद्ध धर्मावलंबी अपने जीवनकाल में एक बार यहां जरूर आना चाहते हैं और यहां आकर बुद्ध भूमि को नमन कर अपने आप को धन्य मानते हैं.

जापानी श्रद्धालुओं ने बोधगया में निकाली धम्म यात्रा
जापानी श्रद्धालुओं ने बोधगया में निकाली धम्म यात्रा

विश्व शांति को लेकर की पूजा-अर्चना: कार्यक्रम में शामिल जापानी टूर-ऑपरेटर प्रमोद जायसवाल ने बताया कि जापान के 150 श्रद्धालुओं का दल बोधगया पहुंचा है. जिनके द्वारा महाबोधि मंदिर से भव्य धम्म यात्रा निकाली गई है, जो बोधगया के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए जापानी मंदिर तक पहुंची. इस दौरान जापानी श्रद्धालुओं ने विश्व शांती, मानव का कल्याण आदि उद्देश्य के साथ पूजा-अर्चना की.

"जापानी मंदिर को बने हुए 50 वर्ष पूरा हुए हैं, इसी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, आज बोधगया में 150 श्रद्धालुओं का दल पहुंचा है, जिनके द्वारा विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई है. मानवता का कल्याण हो, इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है."- प्रमोद जायसवाल, जापानी टूर ऑपरेटर

ये भी पढ़ें

Dalai Lama Birthday: गया में धूमधाम से मनाया गया दलाई लामा का जन्मदिन, कई देशों के श्रद्धालु हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.