ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर गया में हाई अलर्ट, बावजूद इसके मगध मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड बंद

मोक्ष की नगरी गया में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यहां विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं, अलर्ट के बावजूद मगध मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 5:11 PM IST

गया: कोरोना वायरस ने चीन के बाद भारत मे दस्तक दे दी है. भारत में कोरोना के 25 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार के गया को कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना गया है. गया को विशेष अलर्ट पर रखा गया हैं लेकिन गया में कोरोना वायरस को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बडी लापरवाही देखने को मिल रही है. 20 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य के कारण बन्द हैं.

कोरोना वायरस को लेकर चीन के आसपास के देश काफी चिंतित है. इस वायरस का प्रभाव अब भारत में भी दिखने लगा है. भारत सरकार के साथ ही बिहार सरकार भी कोरोना वायरस से चिंतित है क्योंकि बिहार के बोधगया में कई देशों से पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. बिहार सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट एक विशेष मेडिकल टीम की तैनाती कर दी है. वहीं मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. लेकिन ये वार्ड बंद पड़ा हुआ है.

गया से सुजीत पांडेय की रिपोर्ट

आइसोलेशन वार्ड की सुविधा
मगध क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वार्ड बनाया गया था. लेकिन मंगलावर को इस वार्ड में निर्माण कार्य शुरू किया. इस वजह से इसे बंद कर दिया गया. ईटीवी भारत ने इस संबंध अस्पताल के उपाधीक्षक पीके अग्रवाल से बात की. उपाधीक्षक ने बताया कि हम लोग कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर हैं. इस अस्पताल में 20 वार्डो का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीज जिस अवस्था में आये यहां आए, उसे सारी सुविधा मिलेगी. इसके लिए एक टीम गठित की गई है, जिसमे 20 नर्सों को डब्ल्यूएचओ ने प्रशिक्षण दिया है.

चल रहा निर्माण कार्य
चल रहा निर्माण कार्य

तीन बेड का वैकल्पिक वार्ड
उपाधीक्षक से ईटीवी भारत ने आइसोलेशन वार्ड के वर्तमान स्थिति पर बात की उन्होंने कहा अभी आइसोलेशन वार्ड में काम चल रहा है. लेकिन तीन बेड का एक वार्ड बनाया गया, जहां संदिग्ध मरीज को रखेंगे. एक तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है. वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट होने पर बड़ी लापरवाही कर रहा है.

देर से जागा प्रशासन
देर से जागा प्रशासन

गया: कोरोना वायरस ने चीन के बाद भारत मे दस्तक दे दी है. भारत में कोरोना के 25 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार के गया को कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना गया है. गया को विशेष अलर्ट पर रखा गया हैं लेकिन गया में कोरोना वायरस को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बडी लापरवाही देखने को मिल रही है. 20 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य के कारण बन्द हैं.

कोरोना वायरस को लेकर चीन के आसपास के देश काफी चिंतित है. इस वायरस का प्रभाव अब भारत में भी दिखने लगा है. भारत सरकार के साथ ही बिहार सरकार भी कोरोना वायरस से चिंतित है क्योंकि बिहार के बोधगया में कई देशों से पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. बिहार सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट एक विशेष मेडिकल टीम की तैनाती कर दी है. वहीं मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. लेकिन ये वार्ड बंद पड़ा हुआ है.

गया से सुजीत पांडेय की रिपोर्ट

आइसोलेशन वार्ड की सुविधा
मगध क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वार्ड बनाया गया था. लेकिन मंगलावर को इस वार्ड में निर्माण कार्य शुरू किया. इस वजह से इसे बंद कर दिया गया. ईटीवी भारत ने इस संबंध अस्पताल के उपाधीक्षक पीके अग्रवाल से बात की. उपाधीक्षक ने बताया कि हम लोग कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर हैं. इस अस्पताल में 20 वार्डो का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीज जिस अवस्था में आये यहां आए, उसे सारी सुविधा मिलेगी. इसके लिए एक टीम गठित की गई है, जिसमे 20 नर्सों को डब्ल्यूएचओ ने प्रशिक्षण दिया है.

चल रहा निर्माण कार्य
चल रहा निर्माण कार्य

तीन बेड का वैकल्पिक वार्ड
उपाधीक्षक से ईटीवी भारत ने आइसोलेशन वार्ड के वर्तमान स्थिति पर बात की उन्होंने कहा अभी आइसोलेशन वार्ड में काम चल रहा है. लेकिन तीन बेड का एक वार्ड बनाया गया, जहां संदिग्ध मरीज को रखेंगे. एक तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है. वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट होने पर बड़ी लापरवाही कर रहा है.

देर से जागा प्रशासन
देर से जागा प्रशासन
Last Updated : Mar 4, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.