ETV Bharat / state

सुशांत की 'डेथ मिस्ट्री' सुलझाएंगी गया की नूपुर प्रसाद, परिजनों में खुशी का माहौल - IPS Nupur Prasad

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई के हाथों में हैं. केस की जांच के लिए 4 सदस्यों की टीम गठित की गई है. जिसमें गया की रहने वाली नूपुर प्रसाद भी शामिल हैं.

आईपीएस नूपुर प्रसाद के परिजन
आईपीएस नूपुर प्रसाद के परिजन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:41 PM IST

गया(टिकारी): बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला 4 सदस्यीय एसआईटी की टीम सुलाझएगी. जिसमें गया की निवासी आईपीएस नूपुर प्रसाद भी शामिल हैं. नूपुर प्रसाद सुशांत केस में सीबीआई टीम की हिस्सा हैं. वह गया के टिकारी प्रखण्ड के सलेमपुर गांव की रहने वाली हैं. सुशांत मामले की जांच टीम में नूपुर के होने से परिजनों के साथ पूरा गांव गौरव महसूस कर रहा है.

gaya
आईपीएस नूपुर प्रसाद का पैतृक आवास

इनदिनों नूपुर प्रसाद के पैतृक गांव में हर तरफ उनकी चर्चा है. गांव के दलान से लेकर घर के आंगन तक नूपुर के बारे में बातें सुनने को मिल रही हैं. नूपुर के चाचा नन्दू प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि मुझे आपके चैनल के माध्यम से पता चला कि नूपुर सुशांत केस की जांच करेगी. उसके बाद उसके पिता से बात की जिन्होंने इसकी पुष्टि की. हम काफी गौरवान्वित हैं.

gaya
आईपीएस नूपुर प्रसाद के परिजन

गांव वालों को है नूपुर पर गर्व
वहीं नूपुर के पड़ोसी प्रेमशंकर सिन्हा ने कहा सुशांत के मौत के बाद में बिहार में आक्रोश व्याप्त है. सुशांत केस में बिहार की बेटी खासकर के मेरे मित्र इंदु की बेटी जांच टीम में शामिल है तो विश्वास है कि न्याय होगा. हमारी बेटी में इतना टेलेंट है कि वह छिपे सच को बाहर निकाल लेगी. ग्रामीण संजय कुमार वर्मा ने बताया हमलोग बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बिहार की बेटी, बिहार के बेटे की मौत का सच उजागर करेगी. उस दिन पूरे गांव के साथ-साथ पूरा बिहार गर्व महसूस करेगा.

देखें रिपोर्ट.

सलेमपुर में हुई प्रारंभिक शिक्षा
नूपुर की प्राथिमिक शिक्षा उनके गांव सलेमपुर में हुई. उसके बाद उन्होंने आगे पटना में पढ़ाई की फिर दिल्ली गयी. वहीं से यूपीएससी पास कर आईपीएस बन गयी. नूपुर आईपीएस बनने के बाद भी कई बार अपने गांव में आयी है. कृष्ण जन्माष्टमी पर नूपुर और उनका परिवार जरूर शामिल होता है. नूपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं. वह दिल्ली के शाहदरा के डीएसपी और कोलकाता में एडिशनल एसपी भी रह चुकी हैं. नूपुर की नियुक्ति सीबीआई में बीती साल की गई थी.

gaya
रामेश्वर मध्य विद्यालय, सलेमपुर

फ्लैट से अभिनेता का शव बरामद
बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट संदेहास्पद स्थिति में उनके कमरे में शव मिला था. दिवंगत अभिनेता का शव मिलने के बाद सुशांत की मौत कोकिसी ने आत्महत्या बताया तो किसी ने हत्या बताया है. सुशांत की मौत आखिर कैसे हुई, इसका सच जाने के लिए सीबीआई जांच की जा रही है.

गया(टिकारी): बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला 4 सदस्यीय एसआईटी की टीम सुलाझएगी. जिसमें गया की निवासी आईपीएस नूपुर प्रसाद भी शामिल हैं. नूपुर प्रसाद सुशांत केस में सीबीआई टीम की हिस्सा हैं. वह गया के टिकारी प्रखण्ड के सलेमपुर गांव की रहने वाली हैं. सुशांत मामले की जांच टीम में नूपुर के होने से परिजनों के साथ पूरा गांव गौरव महसूस कर रहा है.

gaya
आईपीएस नूपुर प्रसाद का पैतृक आवास

इनदिनों नूपुर प्रसाद के पैतृक गांव में हर तरफ उनकी चर्चा है. गांव के दलान से लेकर घर के आंगन तक नूपुर के बारे में बातें सुनने को मिल रही हैं. नूपुर के चाचा नन्दू प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि मुझे आपके चैनल के माध्यम से पता चला कि नूपुर सुशांत केस की जांच करेगी. उसके बाद उसके पिता से बात की जिन्होंने इसकी पुष्टि की. हम काफी गौरवान्वित हैं.

gaya
आईपीएस नूपुर प्रसाद के परिजन

गांव वालों को है नूपुर पर गर्व
वहीं नूपुर के पड़ोसी प्रेमशंकर सिन्हा ने कहा सुशांत के मौत के बाद में बिहार में आक्रोश व्याप्त है. सुशांत केस में बिहार की बेटी खासकर के मेरे मित्र इंदु की बेटी जांच टीम में शामिल है तो विश्वास है कि न्याय होगा. हमारी बेटी में इतना टेलेंट है कि वह छिपे सच को बाहर निकाल लेगी. ग्रामीण संजय कुमार वर्मा ने बताया हमलोग बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बिहार की बेटी, बिहार के बेटे की मौत का सच उजागर करेगी. उस दिन पूरे गांव के साथ-साथ पूरा बिहार गर्व महसूस करेगा.

देखें रिपोर्ट.

सलेमपुर में हुई प्रारंभिक शिक्षा
नूपुर की प्राथिमिक शिक्षा उनके गांव सलेमपुर में हुई. उसके बाद उन्होंने आगे पटना में पढ़ाई की फिर दिल्ली गयी. वहीं से यूपीएससी पास कर आईपीएस बन गयी. नूपुर आईपीएस बनने के बाद भी कई बार अपने गांव में आयी है. कृष्ण जन्माष्टमी पर नूपुर और उनका परिवार जरूर शामिल होता है. नूपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं. वह दिल्ली के शाहदरा के डीएसपी और कोलकाता में एडिशनल एसपी भी रह चुकी हैं. नूपुर की नियुक्ति सीबीआई में बीती साल की गई थी.

gaya
रामेश्वर मध्य विद्यालय, सलेमपुर

फ्लैट से अभिनेता का शव बरामद
बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट संदेहास्पद स्थिति में उनके कमरे में शव मिला था. दिवंगत अभिनेता का शव मिलने के बाद सुशांत की मौत कोकिसी ने आत्महत्या बताया तो किसी ने हत्या बताया है. सुशांत की मौत आखिर कैसे हुई, इसका सच जाने के लिए सीबीआई जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.