गया: जिले में अब तक नगर प्रखण्ड के पहाड़पुर और गुरुद्वारा रोड के रहने वाले 5 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुद्वारा रोड में रहने वाले 2 पॉजिटिव केस के फैमिली की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, पहाड़पुर मामले में अभी तक संभावित 22 लोगों की जांच के लिए ब्लड सैंपल भेज दिया गया है.
नगर प्रखण्ड में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों के परिवार और संभावित सूची संपर्क में आने वाले सभी लोगों के जांच लिए ब्लड सैंपल भेजा है. राहत की बात है दुबई से लौटे कोरोना वायरस के संक्रमित दंपती के परिवार की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के 5 मरीज हैं. जिसमें 3 लोग को पटना स्थित एनएमसीएच में रेफर किया गया है. वहीं, 2 लोगों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. गुरुद्वारा केस में 16 लोगों को और पहाड़पुर केस में 22 लोगों को ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. इसके अलावा इनलोगों के साथ ट्रैवल करने वाले पैसेंजर का ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है.
सभी इंटरनेशनल पर्यटकों की हो रही जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आए सभी इंटरनेशनल पर्यटकों की जांंच की जा रही है. उनका ब्लड सैंपल लेकर 2 अप्रैल तक पटना भेज दिया गया है. बता दें कि जिले में अब तक कुल साढ़े 300 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 5 पॉजिटिव केस आया है, जबकि अन्य 244 लोग नेगेटिव पाए गए हैं.