गया: राज्य सरकार ने बिहार में लॉक डाउन की घोषणा की है. इस बारे में आम लोगों को समझाने के लिए गया डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान डीएम ने बताया कि एएनएमएमसीएच में कोरोना वायरस के 21 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गई है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मौके पर डीएम ने लोगों से अपील की कि लॉक डाउन में वे बेवजह घर से नहीं निकलें. वहीं, एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कारवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक गया के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आपात सेवा और उपभोक्ता वस्तुओं छोड़कर किसी भी तरह के गाड़ियों को जिला में प्रवेश करना पाबंदी है. जिला प्रशासन के तरफ से कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर सख्ती से निपटा जाएगा.
जरूरत पड़ने पर खुली रहेंगी दुकानें
लॉक डाउन के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत के सभी दुकानें खुली रहेंगी. खाद्य पदार्थों को बेचने और खरीदने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. आपातकाल संबंधित जितनी गाड़ी हैं, सभी गाड़ियां चलेंगी. बाहर से कोई भी व्यक्ति आ रहा है तो उसे होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा. ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. हर प्रखण्ड के 2 विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.
भर्ती हुए थे 30 मरीज
जानकारी के मुताबिक मगध क्षेत्र से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 30 से अधिक मर्जी भर्ती हुए हैं. जिनमें से 21 लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हर सर्दी-खांसी से पीड़ित व्यक्ति कोरोना वायरस का मरीज नहीं है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.