गयाः ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया में 15वें के इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया गया. सोमवार को यह पूजा शोभायात्रा के साथ शुरू की गई. जिसमें 13 देशों के बौद्ध भिक्षु और पर्यटक शामिल हुए.
13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु पहुंचे गया
त्रिपिटक पूजा की शुरुआत विशेष सूतपाठ किया गया. त्रिपिटक पूजा में लगभग 13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु विश्व शांति व भाई चारे का संदेश देगे. यह पूजा 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर स्थित बोधि वृक्ष की शीतल छांव में 10 दिनों तक सूतपाठ के साथ पूजा की जाएगी.
चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु पूजा में शामिल
त्रिपिटक पूजा में अलग-अलग देश के लगभग चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. जो विश्व शांति के लिए लिये पूजा अर्चना करेंगे. महाबोधी मंदिर से लेकर कालचक्र मैदान तक रोड को अनोखे फूलों से सजाया गया है. पूजा में शामिल हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिये अलग-अलग भव्य पंडाल बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की शिवांगी बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट
बोधगया में बढ़ी विदेशियों की चहल पहल
त्रिपिटक पूजा में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, लाओस, कंबोडिया, नेपाल, थाईलैंड, म्यामार, सिंगापुर, इंडोनेशिया आदि देश के लोग शामिल हुए हैं. 10 दिनों तक चलने वाली इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा 12 दिसम्बर को सम्पन होगी. इसको लेकर बोधगया में चहल पहल काफी बढ़ी हुई है. बता दें कि हर साल बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया जाता है.