ETV Bharat / state

महाबोधी मंदिर में इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन, विश्व शांति की प्रार्थना करेंगे 13 देशों के बौद्ध भिक्षु - Procession taken out in Gaya

त्रिपिटक पूजा में अलग-अलग देश के लगभग चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. जो विश्व शांति के लिए लिये पूजा अर्चना करेंगे. 10 दिनों तक चलने वाली इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का 12 दिसम्बर को समापन होगा.

gaya
त्रिपिटक पूजा
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 7:06 PM IST

गयाः ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया में 15वें के इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया गया. सोमवार को यह पूजा शोभायात्रा के साथ शुरू की गई. जिसमें 13 देशों के बौद्ध भिक्षु और पर्यटक शामिल हुए.

gaya
त्रिपिटक पूजा के दौरान निकाला गया जुलूस

13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु पहुंचे गया
त्रिपिटक पूजा की शुरुआत विशेष सूतपाठ किया गया. त्रिपिटक पूजा में लगभग 13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु विश्व शांति व भाई चारे का संदेश देगे. यह पूजा 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर स्थित बोधि वृक्ष की शीतल छांव में 10 दिनों तक सूतपाठ के साथ पूजा की जाएगी.

gaya
त्रिपिटक पूजा शोभायात्रा

चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु पूजा में शामिल
त्रिपिटक पूजा में अलग-अलग देश के लगभग चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. जो विश्व शांति के लिए लिये पूजा अर्चना करेंगे. महाबोधी मंदिर से लेकर कालचक्र मैदान तक रोड को अनोखे फूलों से सजाया गया है. पूजा में शामिल हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिये अलग-अलग भव्य पंडाल बनाया गया है.

त्रिपिटक पूजा में शामिल विदेशी

ये भी पढ़ेंः बिहार की शिवांगी बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

बोधगया में बढ़ी विदेशियों की चहल पहल
त्रिपिटक पूजा में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, लाओस, कंबोडिया, नेपाल, थाईलैंड, म्यामार, सिंगापुर, इंडोनेशिया आदि देश के लोग शामिल हुए हैं. 10 दिनों तक चलने वाली इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा 12 दिसम्बर को सम्पन होगी. इसको लेकर बोधगया में चहल पहल काफी बढ़ी हुई है. बता दें कि हर साल बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया जाता है.

गयाः ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया में 15वें के इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया गया. सोमवार को यह पूजा शोभायात्रा के साथ शुरू की गई. जिसमें 13 देशों के बौद्ध भिक्षु और पर्यटक शामिल हुए.

gaya
त्रिपिटक पूजा के दौरान निकाला गया जुलूस

13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु पहुंचे गया
त्रिपिटक पूजा की शुरुआत विशेष सूतपाठ किया गया. त्रिपिटक पूजा में लगभग 13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु विश्व शांति व भाई चारे का संदेश देगे. यह पूजा 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर स्थित बोधि वृक्ष की शीतल छांव में 10 दिनों तक सूतपाठ के साथ पूजा की जाएगी.

gaya
त्रिपिटक पूजा शोभायात्रा

चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु पूजा में शामिल
त्रिपिटक पूजा में अलग-अलग देश के लगभग चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. जो विश्व शांति के लिए लिये पूजा अर्चना करेंगे. महाबोधी मंदिर से लेकर कालचक्र मैदान तक रोड को अनोखे फूलों से सजाया गया है. पूजा में शामिल हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिये अलग-अलग भव्य पंडाल बनाया गया है.

त्रिपिटक पूजा में शामिल विदेशी

ये भी पढ़ेंः बिहार की शिवांगी बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

बोधगया में बढ़ी विदेशियों की चहल पहल
त्रिपिटक पूजा में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, लाओस, कंबोडिया, नेपाल, थाईलैंड, म्यामार, सिंगापुर, इंडोनेशिया आदि देश के लोग शामिल हुए हैं. 10 दिनों तक चलने वाली इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा 12 दिसम्बर को सम्पन होगी. इसको लेकर बोधगया में चहल पहल काफी बढ़ी हुई है. बता दें कि हर साल बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया जाता है.

Intro:Body:ज्ञान व मोक्ष की भूमि गया बोधगया में 15वके इंटेटनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन सोमवार को शोभायात्रा के साथ सुरु किया गया।
इंटेटनेशनल त्रिपिटक पूजा में लगभग 13 देशों के बौद्ध भिक्षुओं व पर्यटक शामिल हुये है ।
त्रिपिटक पूजा में विशेष सूतपाठ के साथ शुभारंभ किया गया त्रिपिटक पूजा में लगभग 13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु विश्व शांति व भाई चारा का संदेश देगे।
त्रिपिटक पूजा 10 दिनों तक किया जाएगा ।
त्रिपिटक पूजा विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर स्थित बोधि वृक्ष की शीतल छाव में 10 दिनों तक सुतपाठ के साथ किया जाएगा
अलग अलग देश के लगभग चार हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं शामिल हुये हैं जो विश्व शांति के लिए लिये पूजा अर्चना करेगे ।
महाबोधी मंदिर से लेकर कालचक्र मैदान तक अनोखे फूलो से सजाया गया है ।
विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर में पूजा में शामिल हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिये अलग अलग भव्य पंडाल बनाया गया है ।त्रिपिटक पूजा में विश्वके अलग अलग देश के बौद्ध भिक्षुओं शामिल हुये है।जैसे भारत श्रीलंका बांग्लादेश लाओष कंबोडिया नेपाल थाईलैंड म्यामार सिंगापुर इंडोनेशिया आदि देश के लोग शामिल हुए हैं
इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा 12 दिसम्बर को सम्पन किया जाएग ।
इसको लेकर बोधगया में काफी चहल पहल बढ़ी हुई है
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष बोधगया में इंटेटनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन किया जाता है Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.