ETV Bharat / state

Army Chief In Gaya OTA: थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने गया ओटीए का किया दौरा, ऑफिसर्स ट्रेनिंग का लिया जायजा

भारत के थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने गया ओटीए का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ऑफिसर्स ट्रेनिंग का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें उन्हें विभिन्न प्रशिक्षणों से अवगत कराया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Army Chief Manoj Pandey In Gaya OTA
Army Chief Manoj Pandey In Gaya OTA
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:42 PM IST

गया : बिहार के गया में स्थित देश के तीसरे ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकेडमी (गया ओटीए) में देश के थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे (Indian Army Chief Manoj Pandey) पहुंचे. थल सेना अध्यक्ष ने यहां ऑफिसर्स ट्रेनिंग का जायजा लिया. इस दौरान भारतीय थल सेना अध्यक्ष ने जेंटलमैन कैडेट से बातचीत भी की, जो गया ओटीए में कड़ी ट्रेनिंग के बाद देश के सैन्य ऑफिसर बनते हैं.

ये भी पढ़ें - 'मोर बबुआ के नजरिया ना लागे..', 100 के नोट से मां ने अफसर बेटे की उतारी नजर

गया ओटीए कमांडेंट ने किया स्वागत : जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने 19-20 जनवरी 2022 को ओटीए गया का दौरा किया. उनके आगमन पर कमांडेंट ओटीए गया द्वारा जनरल ऑफिसर का स्वागत किया गया और उन्हें विभिन्न प्रशिक्षणों से अवगत कराया गया. अकादमी में संचालित गतिविधियां की उन्होंने जानकारी प्राप्त की.

ओटीए गया भारतीय सेना की सबसे कम उम्र की प्री कमिश्निंग ट्रेनिंग अकादमी : ओटीए गया भारतीय सेना की सबसे कम उम्र की प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी (पीसीटीए) है, जिसे टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) और विशेष कमीशन अधिकारी (एससीओ) पाठ्यक्रमों के जेंटलमैन कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए अनिवार्य किया गया है. इंस्ट्रक्शनल स्टाफ और जेंटलमैन कैडेटों के साथ अपनी बातचीत के दौरान जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सशस्त्र बलों के भविष्य के नेतृत्व से संचालन संबंधी तैयारियों और अपेक्षाओं की आवश्यकता पर बल दिया.

थल सेनाध्यक्ष ने की सराहना : भारतीय थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने ओटीए गया के प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के लड़ाकू, गर्व से लैस और देश की सेवा करने के 'संकल्प' के रूप में बदलने में मदद करते हैं. जनरल ऑफिसर के साथ आवा की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पांडेय भी थीं.

गया : बिहार के गया में स्थित देश के तीसरे ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकेडमी (गया ओटीए) में देश के थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे (Indian Army Chief Manoj Pandey) पहुंचे. थल सेना अध्यक्ष ने यहां ऑफिसर्स ट्रेनिंग का जायजा लिया. इस दौरान भारतीय थल सेना अध्यक्ष ने जेंटलमैन कैडेट से बातचीत भी की, जो गया ओटीए में कड़ी ट्रेनिंग के बाद देश के सैन्य ऑफिसर बनते हैं.

ये भी पढ़ें - 'मोर बबुआ के नजरिया ना लागे..', 100 के नोट से मां ने अफसर बेटे की उतारी नजर

गया ओटीए कमांडेंट ने किया स्वागत : जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने 19-20 जनवरी 2022 को ओटीए गया का दौरा किया. उनके आगमन पर कमांडेंट ओटीए गया द्वारा जनरल ऑफिसर का स्वागत किया गया और उन्हें विभिन्न प्रशिक्षणों से अवगत कराया गया. अकादमी में संचालित गतिविधियां की उन्होंने जानकारी प्राप्त की.

ओटीए गया भारतीय सेना की सबसे कम उम्र की प्री कमिश्निंग ट्रेनिंग अकादमी : ओटीए गया भारतीय सेना की सबसे कम उम्र की प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी (पीसीटीए) है, जिसे टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) और विशेष कमीशन अधिकारी (एससीओ) पाठ्यक्रमों के जेंटलमैन कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए अनिवार्य किया गया है. इंस्ट्रक्शनल स्टाफ और जेंटलमैन कैडेटों के साथ अपनी बातचीत के दौरान जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सशस्त्र बलों के भविष्य के नेतृत्व से संचालन संबंधी तैयारियों और अपेक्षाओं की आवश्यकता पर बल दिया.

थल सेनाध्यक्ष ने की सराहना : भारतीय थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने ओटीए गया के प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के लड़ाकू, गर्व से लैस और देश की सेवा करने के 'संकल्प' के रूप में बदलने में मदद करते हैं. जनरल ऑफिसर के साथ आवा की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पांडेय भी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.