गया: जिले डुमरिया में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा में 20 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है. इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक जीतनराम मांझी द्वारा किया गया था. नक्सलियों ने 30 से 40 की संख्या में रहकर इस घटना को रविवार देर रात अंजाम दिया है.
'पूर्व एमएलसी के लिए छोड़ा पर्चा'
इस दौरान नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के खिलाफ भी एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें पूर्व एमएलसी अनुज सिंह को पुलिस की दलाली बंद करने की धमकी दी गई है. इसके अलावा पर्चा में विधान पार्षद अनुज सिंह पर 2 करोड़ों रुपये बकाया होने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को अनुज सिंह से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी भी दी गई है.
'घटना स्थल से पुलिस ने किए 2 केन बम बरामद'
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह स्थानीय डुमरिया थाना, इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार, इमामगंज सीआरपीएफ कैंप कमांडेंट अभदेश कुमार और पुलिस अर्धसैनिक बलों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना वाले स्थान पुलिस ने कई नक्सली पर्चे और दो केन बम बरामद किए हैं. बरामद किए गए दोनों केन बम को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.
'गांव में दहशत का माहौल'
बोधी बिगहा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले नक्सलीयों ने पुरे गांव को अपने कब्जे में कर लिया था. ग्रामीणों ने बताया कि जब पंचायत भवन को उड़ाया गया था उस समय तेज धमाका हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जाते-जाते नारा लगाने लगे की भाकपा माओवादी जिंदाबाद, ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी भाजपा व एनडीए सरकार मुर्दाबाद, एमएलसी अनुज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए.
'नक्सलियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई'
वहीं, घटना के संदर्भ गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से इलाके में अर्धसैनिक बलों की ओर से लगातार सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर नक्सलियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
'पूर्व में भी निशाने पर रहे हैं MLC अनुज सिंह'
डुमरिया के बोधि बिगहा में पूर्व एमएलसी अनुज सिंह का पैतृक आवास है और नक्सली संगठन ने अनुज सिंह को टारगेट करने को लेकर कई बार घटना को अंजाम दिया है. वर्ष 2013 में नक्सलियों ने अनुज सिंह के घर पर हमला करते हुए वहां खड़ी कई गाड़ी में आग लगा दी थी, साथ ही उनके कई सहयोगी के साथ मारपीट भी की थी. वहीं, पिछले साल मार्च 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया के गांधी मैदान में होने वाली चुनावी सभा के ठीक एक दिन पहले अनुज सिंह के पैतृक आवास को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया था.
'क्या है मामला'
- गया के डुमरिया में नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर सामुदायिक भवन को उड़ाया.
- सामुदायिक भवन का जीतन राम मांझी ने चुनाव से पहले किया था उदघाटन.
- घटना स्थल से पुलिस ने दो केन बम किए बरामद.
- नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा.
- घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.