गया: जिला के कोंच प्रखण्ड के पाली ग्राम में तालाब खुदाई के दौरान तीन बेशकीमती मूर्तियां मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बरामद मूर्तियों को कोंच थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, मूर्ति बरामद होने की सूचना एसडीएम करिश्मा को भी दी गई है.
कोंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना परिसर में मूर्तियों को सुरक्षित रखा गया है. मूर्ति बरामद होने की सूचना पुरातत्व विभाग और एडीएम को दी गई है. जानकारी के अनुसार पाली ग्राम में तालाब की खुदाई जेसीबी से कराई जा रही थी. खुदाई के क्रम में ही जेसीबी चालक को कुछ बड़ा पत्थर होने का आभास हुआ. जब पड़ताल की गई तो गड्ढे से एक से डेढ़ फीट तक की तीन मूर्तियां निकली. तीनों मूर्तियां क्रमशः भगवान विष्णु, गणेश व मां लक्ष्मी की है.
'पाल काल' की है मूर्तियां
मूर्ति बरामद होने के उपरांत लोगो की भारी भीड़ मूर्ति देखने के लिए जुट गई. मूर्तियों के बारे में विशेष जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मूर्तियां 'पाल काल' की प्रतीत हो रही है और पत्थर काफी बेशकीमती लग रहा है. मां लक्ष्मी की मूर्ति कमल के फूल पर विराजमान है और मूर्ति के नीचे घड़ियाल की आकृति बनी है.
विगत वर्ष ही हुई थी तालाब की खुदाई
जानकारी के अनुसार विगत वर्ष ही तालाब की उड़ाही की गई थी. लेकिन कोई मूर्ति बरामद नहीं हुई थी. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि मूर्तियां पहले से थीं या तालाब में छिपाने के उद्देश्य से रखीं गयी थीं. बता दें कि क्षेत्र में कई जगहों पर कई बार प्राचीन मूर्तियां बरामद की गई है.