ETV Bharat / state

गया में अस्पताल का कारनामा, JDU नेता बोले- समझ नहीं आ रहा है कि मैं पॉजिटिव हूं या नेगेटिव - जदयू पॉजिटिव नेगेटिव रिपोर्ट

गया में जदयू नेता की रिपोर्ट एक ही दिन में पॉजिटिव और नेगेटिव आयी है. इसको लेकर जदयू नेता संशय में हैं.

gaya positive negative report
gaya positive negative report
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:43 PM IST

गया: बिहार में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना रिपोर्ट की सत्यता को लेकर आज भी लोगों में संशय है. ताजा मामला गया का है. जहां युवा जदयू के नेता को एक ही दिन में एक अस्पताल से कोविड की पॉजिटिव और नेगेटिव रिपोर्ट दी गयी है. जदयू नेता संशय में हैं कि खुद को कोरोना संक्रमित मानें या नहीं.

ये भी पढ़ें: RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 6 से 7 दिन, आरएमआरआई संस्था की तकनीकी खामी है वजह

रैपिड एंटीजन किट से जांच
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोग रैपिड एंटीजन किट के जरिये जांच करवा रहे हैं. इस रैपिड एंटीजन किट का रिजल्ट पिछले साल से विवादित रहा है. विवाद और अविश्वास का ताजा मामला बिहार के गया जिला से जुड़ा हुआ है. गया जिले के युवा जदयू इकाई के महासचिव शिवा पांडेय ने एक दिन में एक अस्पताल से दो बार कोविड जांच करवाया. दोनों रिपोर्ट में अंतर था. पहली रिपोर्ट पॉजिटिव और चंद घंटे में दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

"कल किसी काम से गया जंक्शन पर गया था. वहीं कोविड जांच करवाया था. कोविड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद एक मित्र ने सुझाव दिया जेपीएन में जांच करवा लो. वहां रेपिड एंटीजन किट से जांच करवाया तो रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. वहां संबंधित कर्मी को बोला कि थोड़ी देर पहले मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. कर्मी आश्चर्य में पड़ गया. मेरी फिर से जांच की गई. उसमें नेगेटिव रिपोर्ट आयी है. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं पॉजिटिव हूं या नेगेटिव"- शिवा पांडेय, महासचिव, युवा जदयू

ये भी पढ़ें: ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी

गया जंक्शन पर भी जांच
बता दें कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल ने अपना एक यूनिट गया जंक्शन पर रखा है. जहां रेल यात्रियों और आम लोगों की कोरोना जांच की जाती है. वहीं दूसरी यूनिट जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में स्थित है.

गया: बिहार में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना रिपोर्ट की सत्यता को लेकर आज भी लोगों में संशय है. ताजा मामला गया का है. जहां युवा जदयू के नेता को एक ही दिन में एक अस्पताल से कोविड की पॉजिटिव और नेगेटिव रिपोर्ट दी गयी है. जदयू नेता संशय में हैं कि खुद को कोरोना संक्रमित मानें या नहीं.

ये भी पढ़ें: RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 6 से 7 दिन, आरएमआरआई संस्था की तकनीकी खामी है वजह

रैपिड एंटीजन किट से जांच
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोग रैपिड एंटीजन किट के जरिये जांच करवा रहे हैं. इस रैपिड एंटीजन किट का रिजल्ट पिछले साल से विवादित रहा है. विवाद और अविश्वास का ताजा मामला बिहार के गया जिला से जुड़ा हुआ है. गया जिले के युवा जदयू इकाई के महासचिव शिवा पांडेय ने एक दिन में एक अस्पताल से दो बार कोविड जांच करवाया. दोनों रिपोर्ट में अंतर था. पहली रिपोर्ट पॉजिटिव और चंद घंटे में दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

"कल किसी काम से गया जंक्शन पर गया था. वहीं कोविड जांच करवाया था. कोविड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद एक मित्र ने सुझाव दिया जेपीएन में जांच करवा लो. वहां रेपिड एंटीजन किट से जांच करवाया तो रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. वहां संबंधित कर्मी को बोला कि थोड़ी देर पहले मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. कर्मी आश्चर्य में पड़ गया. मेरी फिर से जांच की गई. उसमें नेगेटिव रिपोर्ट आयी है. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं पॉजिटिव हूं या नेगेटिव"- शिवा पांडेय, महासचिव, युवा जदयू

ये भी पढ़ें: ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी

गया जंक्शन पर भी जांच
बता दें कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल ने अपना एक यूनिट गया जंक्शन पर रखा है. जहां रेल यात्रियों और आम लोगों की कोरोना जांच की जाती है. वहीं दूसरी यूनिट जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में स्थित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.