गया: लखनऊ में अलकायदा (Al Qaeda) के दो आतंकियों (Terrorists) के छिपे होने और दो की गिरफ्तारी होने के बाद बिहार को हाई (High Alert) अलर्ट पर रखा गया है. इसी के मद्देनजर पटना जंक्शन (Patna Junction) से लेकर गया जंक्शन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लेकिन यहां पर सामान्य दिनों से भी कम सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- गया: चावल लदी मालगाड़ी ट्रेन हुई बेपटरी, गया-पटना रेलखंड पर परिचालन घंटों रहा बाधित
दरअसल, पिछले माह बिहार में चार बम ब्लास्ट हुए थे. उसके बाद लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकी हिरासत में लिए गए. वहीं दो आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही है. इसी को लेकर बिहार को अलर्ट पर रखा गया है. बिहार में हाई अलर्ट होने के बावजूद गया जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल लचर है.
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आलम ये है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर को भी हटा दिया गया है. ईटीवी भारत ने बिहार अलर्ट पर गया जंक्शन की पड़ताल की तो सुरक्षा व्यवस्था ना के बराबर देखने को मिली. गया जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार मात्र एक पुलिसकर्मी बैठा हुआ था. इसके अलावा गया जंक्शन के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. प्लेटफार्म का भी वही हाल है. जंक्शन के बाहरी परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- गया जंक्शन के पास बेहोशी की हालत में मिली महिला, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
ईटीवी भारत की टीम ने 23 जून को गया जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. गया जंक्शन की पांच तस्वीरों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी. इसके बावजूद यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं के बराबर है.