गयाः जिले के टिकारी की हेमा ने 21 वीं वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. वह अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसपा के मूल निवासी संजय शर्मा एवं गीता देवी की पुत्री हैं. हेमा के पिता झारखंड में नौकरी करते हैं. हेमा गया के महाबोधि कॉलेज में स्नातक की छात्रा है.
पूर्व में भी जीता है कई खिताब
हेमा इसके पूर्व भी राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. इसमें स्वर्ण पदक जीत कर स्ट्रांग वूमेन ऑफ झारखंड का खिताब मिला था. साथ ही हेमा राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी पदक जीतने में सफल रही हैं.
देश का नाम रोशन करना है सपनाः हेमा
स्वर्ण पदक विजेता हेमा कुमारी का कहना है कि वे आगे भी इसी तरह अपने राज्य एवं देश का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि इस खेल में माता व पिता का पूरा सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त है. साथ ही कोच अशोक गुप्ता का मार्गदर्शन मिलता है. वे हौसला अफजाई करते रहते हैं.