कटिहार: सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारी अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते पांच महीने से कर्मचारियों का भुगतान लम्बित हैं. इसके खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू किया है.
इस मौके पर बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सुभाष महतो ने बताया कि पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होना स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भेदभाव वाला रवैया है. उन्होंने बताया कि बिना वेतन के स्वस्थ्य कर्मचारियों का जीवन काफी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि कुछ महीने तो उधार पर जिन्दगी गुजारी लेकिन अब कर्ज की मोटी रकम होने के कारण दुकानदार भी उधार नहीं देते है.
ये भी पढ़ें:- इस बार बजट में नहीं होगी बिहार की अनदेखी, स्पेशल पैकेज का भी होगा प्रावधान: उमेश कुशवाहा
'बड़े पैमाने पर होगा आंदोलन'
बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सहनी ने बताया कि अभी प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने लंबित वेतन के भुगतान को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया है. यदि इससे भी स्वास्थ्य प्रबंधन की नींद ना खुली, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन का आगाज किया जाएगा.