गयाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को जन्मदिन है. नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन के 72 साल पूरे कर लिए. इस बार 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में गया में हवन-पूजन किया गया. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर विशेष पूजा (Prime Minister Narendra Modi birthday celebrated in Gaya) की गई. इस दौरान भाजपा ने मां दुर्गा से नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा.
यह भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: CM नीतीश ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की
गया में हवन पूजाः गया में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा की ओर से शहर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की गई. भाजपा नेता मनीष पंकज ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर हैं. इस दौरान दुर्गा सप्तशती पाठ भी किया गया.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर हैं. उनकी देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान है. मोदी जी के जन्मदिन पर दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं. इसलिए आज मंदिर में हवन पूजन किया गया है ताकि भगवान उनकी उम्र लंबी करें." -मनीष पंकज, भाजपा नेता, गया
दीर्घायु जीवन की कामना: इस मौके पर पुजारी पंडित नारायण शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन पर भाजपा नेता मनीष पंकज के द्वारा विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया है. हवन पूजन में कई लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु जीवन की कामना की गई. बता दें कि ट्विटर पर भी #HappyBdayModiJi ट्रेंड कर रहा है. नरेंद्र मोदी को चाहने वाले खूब बधाई दे रहे हैं.
"दुर्गा सप्तशती का पाठ के साथ हवन कराया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोग्य जीवन और ऐश्वर्य की कामना की गई है. आज पूरा देश मोदी जी का जन्मदिन मना रहा है. भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं." -पंडित नारायण शास्त्री, पुजारी