गया: जिले के टिकारी विधानसभा की जनता ने एनडीए समर्थित हम पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अनिल कुमार को चौथी बार जीत का सेहरा पहनाया है. डॉ. अनिल कुमार ने 37.69 फीसदी मत पाकर महज 2630 वोट के अंतर से जीत हासिल की.
भारी अंतर से शिकस्त
टिकारी विधानसभा से टिकारी ने डॉ. अनिल कुमार को 8 हजार 6 सौ 2 मत से बढ़त दी. वहीं कोंच प्रखंड के मतदाताओं ने उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन्त कुमार को 5 हजार 8 सौ 57 मत से बढ़त दी. मतगणना के बाद आंकड़ों पर गौर करें तो डॉ. कुमार को इस बार के हुए विधानसभा चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने भारी अंतर से शिकस्त दी है.
चिरैली में मिले 521 मत
डॉ. अनिल कुमार के पक्ष में मतदान केंद्र संख्या 253 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिरैली में 521 मतदाताओं ने उनके पक्ष में बटन दबाया. वहीं मतदान केंद्र संख्या 109 उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतिहर जमालपुर पूर्वी भाग, मतदान केन्द्र संख्या 119 क सामुदायिक भवन दौलतपुर पश्चिमी भाग और 121 प्राथमिक विद्यालय सीता बिगहा पर मतदाताओं ने महज दो मत देकर डॉ. अनिल कुमार को नकारा.
पोस्टल बैलेट से मतदान
क्षेत्र के कुल 470 मतदान केंद्रों में से 25 मतदान केंद्रों पर डॉ. अनिल कुमार तीन सौ से अधिक मतदान प्राप्त किये. वहीं आठ मतदान केन्द्रों पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. टिकारी विधानसभा में सर्विस वोटर और अन्य पोस्टल बैलेट से हुए मतदान में भी डॉ. कुमार पीछे रहे. पोस्टल बैलेट उपयोग कर मतदान करने वाले मतदाताओं ने उन्हें 609 मत, वहीं सुमन्त कुमार को 724 मत दिए.
कई मायनों में पीछे
महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुमन्त कुमार कई मायनों में डॉ. कुमार को पीछे रखे. हालांकि जीत डॉ. कुमार की हुई. लेकिन कड़ी टक्कर में हुई जीत उनके वोट बैंक में सेंध लगने को प्रमाणित करता है. आंकड़ों पर गौर करें तो सुमन्त कुमार कुल 470 मतदान केंद्रों में से 35 मतदान केंद्रों पर 300 से अधिक मत प्राप्त किये.
वहीं महज दो मतदान केंद्र क्रमशः प्राथमिक विद्यालय मदारपुर पर 7 मत और मतदान केन्द्र संख्या सामुदायिक विकास भवन लंगटपुर में 5 मत देकर सुमन्त को नकारा.
नोटा पर दिया वोट
मतगणना उपरान्त मिले आंकड़ों के अनुसार अभिषेक सिंह, कुंदन कुमार, गोपाल कुमार, चन्दन कुमार, जनार्दन शर्मा, दिलीप कुमार, प्रसून कुमार, शिवनारायण मिश्रा, हरदेव यादव, किशोर कुमार, लालती देवी तीन अंक भी पार नहीं कर सके. विधानसभा चुनाव में टिकारी के मतदाताओं ने इस बार 1171 मत नोटा को दिया. जिनमें से 1171 मत ईवीएम से और 20 मत पोस्टल बैलेट से भी पड़े.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोराप पर 14 मत
नोटा पर सबसे अधिक बटन गांधी उच्च विद्यालय कोंच मतदान केंद्र संख्या 64 क पर 31 मत डाले गये. वहीं मतदान केंद्र संख्या 335 क मध्य विद्यालय बाला बिगहा पर 15 और केंद्र संख्या 108 क उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोराप पर 14 मत, केंद्र संख्या 248 क उत्क्रमित मध्य विद्यालय छठवां पर 11 और केंद्र संख्या 78 क उत्क्रमित मध्य विद्यालय पडरांवा पर 10 मत डाले गए.
किस प्रखंड से विजेता और उपविजेता को कितना मत
डॉ. अनिल कुमार (एनडीए)
टिकारी- 43511
कोंच-26239
सर्विस वोटर- 609
सुमन्त कुमार (महागठबंधन)
टिकारी- 34909
कोंच- 32096
सर्विस वोटर- 724
इन मतदान केंद्रों पर अनिल कुमार को मिले 300 से अधिक मत
- केंद्र संख्या केंद्र का नाम प्राप्त मत
- 8 प्राथमिक विद्यालय सरबहदा-340
- 45 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिचौरा-327
- 49 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोक पूर्वी भाग- 415
- 49 क उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोक पश्चिमी भाग- 401
- 67 मध्य विद्यालय मुंडेरा- 510
- 68 मध्य विद्यालय मुंडेरा- 471
- 118 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरारी- 357
- 165 प्राथमिक विद्यालय, चितौखर पूर्वी भाग- 300
- 174 उच्च विद्यालय, केसपा- 313
- 191कन्या उच्च विद्यालय, रिकाबगंज- 301
- 221 जनता उच्च विद्यालय, मउ- 338
- 239 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बारा- 412
- 251 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा- 510
- 253 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरैली- 521
- 258 प्राथमिक विद्यालय, जगदर- 371
- 273 मध्य विद्यालय हरना मठ- 325
- 274 बुनियादी विद्यालय, भवनपुर- 503
- 275 प्राथमिक विद्यालय, अलालपुर- 301
- 276 सामुदायिक विकास भवन गुलजाना- 472
- 277 मध्य विद्यालय पूरा- 397
- 310 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गहरपुर- 325
- 322 पंचायत भवन भोरी- 363
- 323 मध्य विद्यालय भोरीृ- 399
- 323 क मध्य विद्यालय भोरी- 431
- 324 मध्य विद्यालय भोरी- 461
इन मतदान केन्द्रों पर दहाई अंक भी नहीं पार कर सके - 23 प्राथमिक विद्यालय पकरी- 5
- 57 मध्य विद्यालय मंझियावां- 3
- 102 प्राथमिक विद्यालय नरसिंह पुर- 4
- 109 उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतिहर जमालपुर- 2
- 119 क सामुदायिक भवन दौलतपुर- 2
- 121 प्राथमिक विद्यालय सीता बिगहा- 2
- 213 प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर- 4
- 295 क उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मरदुआ- 4