ETV Bharat / state

बोरवेल में गिरने से 2 साल की बच्ची की मौत, गया के मसौंधा गांव की घटना - गया न्यूज

गया में बोरवेल में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई. मोहनपुर थाना के मसौंंधा गांव में बोरिंग करवायी जा रही थी. उसी बोरिंग में 2 साल की बच्ची गिर गई. बताया जा रहा है कि बोरिंग करीब 40 फीट तक की गई थी. बच्ची 10 से 15 फीट के बीच में जाकर फंस गई थी. पढ़ें, विस्तार से.

गया
गया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 8:58 PM IST

बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत.

गया: बिहार के गया में बोरवेल में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई. गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की घटना है. जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना के अमकोला पंचायत के मसौंंधा गांव में राजेंद्र यादव के घर में बोरिंग करवायी जा रही थी. उसी बोरिंग में अरविंद यादव की 2 साल की पुत्री आकांक्षा कुमारी गिर गई. बताया जा रहा है कि बोरिंग करीब 40 फीट तक की गई थी. बच्ची 10 से 15 फीट के बीच में जाकर फंस गई थी.

पटना से बुलायी गयी एनडीआरएफ की टीमः जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को हुई, तो जिला प्रशासन हरकत में आया. बोरवेल से बच्ची को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर रहे इस सुदूरवर्ती मसौंधा गांव में मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भेजा गया. जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने पटना मुख्यालय स्थित अपर मुख्य सचिव आपदा से बात की. जिसके बाद पटना से एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया.


तमाम कोशिश हुई, लेकिन नहीं बची जान: एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मेडिकल टीम को भी सपोर्ट के लिए रवाना किया गया. इस बीच स्थानीय स्तर पर जेसीबी के माध्यम से बच्ची को बोरवेल से निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन, बच्ची को बचाया नहीं जा सका. जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से बोरिंग करवाते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है. फिलहाल गांव में 2 साल की बच्ची की मौत हो जाने के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है.

"यह घटना दुखद है. जो भी सरकारी स्तर पर सहायता होगी, पीड़ित परिवार को दी जाएगी. उसके लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बोरिंग करवाते वक्त सावधानी बरतें, ताकि फिर ऐसी घटना ना हो."- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी

इसे भी पढ़ेंः सास ने कहा- यह तुम्हारी बच्ची नहीं है, पिता ने ढाई महीने की बेटी को तालाब में फेंक कर मार डाला

इसे भी पढ़ेंः गया OTA में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, जमीन से आसमां तक जांबाजी, 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग

बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत.

गया: बिहार के गया में बोरवेल में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई. गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की घटना है. जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना के अमकोला पंचायत के मसौंंधा गांव में राजेंद्र यादव के घर में बोरिंग करवायी जा रही थी. उसी बोरिंग में अरविंद यादव की 2 साल की पुत्री आकांक्षा कुमारी गिर गई. बताया जा रहा है कि बोरिंग करीब 40 फीट तक की गई थी. बच्ची 10 से 15 फीट के बीच में जाकर फंस गई थी.

पटना से बुलायी गयी एनडीआरएफ की टीमः जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को हुई, तो जिला प्रशासन हरकत में आया. बोरवेल से बच्ची को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर रहे इस सुदूरवर्ती मसौंधा गांव में मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भेजा गया. जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने पटना मुख्यालय स्थित अपर मुख्य सचिव आपदा से बात की. जिसके बाद पटना से एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया.


तमाम कोशिश हुई, लेकिन नहीं बची जान: एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मेडिकल टीम को भी सपोर्ट के लिए रवाना किया गया. इस बीच स्थानीय स्तर पर जेसीबी के माध्यम से बच्ची को बोरवेल से निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन, बच्ची को बचाया नहीं जा सका. जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से बोरिंग करवाते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है. फिलहाल गांव में 2 साल की बच्ची की मौत हो जाने के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है.

"यह घटना दुखद है. जो भी सरकारी स्तर पर सहायता होगी, पीड़ित परिवार को दी जाएगी. उसके लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बोरिंग करवाते वक्त सावधानी बरतें, ताकि फिर ऐसी घटना ना हो."- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी

इसे भी पढ़ेंः सास ने कहा- यह तुम्हारी बच्ची नहीं है, पिता ने ढाई महीने की बेटी को तालाब में फेंक कर मार डाला

इसे भी पढ़ेंः गया OTA में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, जमीन से आसमां तक जांबाजी, 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग

Last Updated : Dec 10, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.