ETV Bharat / state

साहब... रात में नशा देकर करते थे 'गंदा काम', कोर्ट में बोलीं शेल्टर होम की लड़की - gaya update news

बिहार में एक बार फिर शेल्टर होम पर संगीन आरोप लगे हैं. नवादा सिविल कोर्ट में एक लड़की ने जो आरोप लगाए हैं, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. लड़की का आरोप है कि शेल्टर होम में खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

shelter home gaya Bihar
shelter home gaya Bihar
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 6:44 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया में स्थित बालिका सुधार गृह ( Gaya Shelter Home ) पर संगीन आरोप लगा है. आरोप के अनुसार, यहां पर लड़कियों के साथ 'गंदा काम' किया जाता है. नवादा जिला की रहने वाली एक लड़की ने नवादा सिविल कोर्ट ( Nawada Civil Court ) में एक पत्र देकर इसका खुलासा किया है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि, बालिका गृह में रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है.

दरअसल, गया जिले के बोधगया में नवादा की रहनेवाली एक लड़की को नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बोधगया बालिका गृह में रखा गया था. जब लड़की दस अगस्त को परिजनों से मिली और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो परिजन भी सहम गए.

ये भी पढ़ें- बिहार में दो बड़े गड़बड़झालों से NGO बदनाम, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल

परिजनों ने पीड़ित लड़की द्वारा नवादा सिविल कोर्ट में एक आरोप पत्र दाखिल करवाया. जिसमें बोधगया बालिका गृह में अपने साथ हुए यौन शोषण की जानकारी लड़की ने दी. इस पत्र के जरिए पीड़िता ने बालिका गृह में रह रहे 'मैडम' और कुछ कर्मियों पर संगीन आरोप लगाये हैं.

ये भी पढ़ें- शेल्टर होम केस: जिला बाल संरक्षण इकाई की तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी सेवा से बर्खास्त

पीड़िता का आरोप है कि बालिका गृह में 'मैडम' और कुछ कर्मी रात में खाने के दौरान नशीली दवाइयां मिला देते थे. इसके बाद उनके साथ गलत काम किया जाता था. जब इसकी शिकायत बालिका गृह के 'मैडम' से की जाती थी तो उसे ही डराया-धमकाया जाता था और उसे चुप करा दिया जाता था. पीड़िता ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि 'सिर्फ मेरे साथ नहीं, अन्य लड़कियों के साथ यही सब हर रात होता है.'


इस बाबत जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बालिका गृह में किसी प्रकार की यौन शोषण की बात पूरी तरह गलत है. अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी.

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया में स्थित बालिका सुधार गृह ( Gaya Shelter Home ) पर संगीन आरोप लगा है. आरोप के अनुसार, यहां पर लड़कियों के साथ 'गंदा काम' किया जाता है. नवादा जिला की रहने वाली एक लड़की ने नवादा सिविल कोर्ट ( Nawada Civil Court ) में एक पत्र देकर इसका खुलासा किया है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि, बालिका गृह में रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है.

दरअसल, गया जिले के बोधगया में नवादा की रहनेवाली एक लड़की को नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बोधगया बालिका गृह में रखा गया था. जब लड़की दस अगस्त को परिजनों से मिली और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो परिजन भी सहम गए.

ये भी पढ़ें- बिहार में दो बड़े गड़बड़झालों से NGO बदनाम, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल

परिजनों ने पीड़ित लड़की द्वारा नवादा सिविल कोर्ट में एक आरोप पत्र दाखिल करवाया. जिसमें बोधगया बालिका गृह में अपने साथ हुए यौन शोषण की जानकारी लड़की ने दी. इस पत्र के जरिए पीड़िता ने बालिका गृह में रह रहे 'मैडम' और कुछ कर्मियों पर संगीन आरोप लगाये हैं.

ये भी पढ़ें- शेल्टर होम केस: जिला बाल संरक्षण इकाई की तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी सेवा से बर्खास्त

पीड़िता का आरोप है कि बालिका गृह में 'मैडम' और कुछ कर्मी रात में खाने के दौरान नशीली दवाइयां मिला देते थे. इसके बाद उनके साथ गलत काम किया जाता था. जब इसकी शिकायत बालिका गृह के 'मैडम' से की जाती थी तो उसे ही डराया-धमकाया जाता था और उसे चुप करा दिया जाता था. पीड़िता ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि 'सिर्फ मेरे साथ नहीं, अन्य लड़कियों के साथ यही सब हर रात होता है.'


इस बाबत जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बालिका गृह में किसी प्रकार की यौन शोषण की बात पूरी तरह गलत है. अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 12, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.