गया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज यानी की बुधवार को गया पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
गिरिराज सिंह ने कही ये बातें
- कृषि बिल के नाम पर कांग्रेस किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है, वह किसानों के बीच भ्रम पैदा कर रही है.
- केंद्र सरकार ने अब तक 70 हजार करोड़ का धान किसानों से खरीदा है, जिसमें 70% पंजाब के किसानों ने अपना धान बेचा है.
- ऐसे में किसानों के बीच कोई भ्रम नहीं है, बल्कि कृषि बिल किसानों के हित में है.
- किसानों की आय को दोगुना करने को लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है.
- कांग्रेस और मंडियों के ठेकेदार कृषि बिल को किसान के अहित में बताकर उन्हें बरगलाने का कार्य कर रहे हैं.
- पंजाब की सरकार ने किसानों से जो वादा किया था, वह पूरा नहीं कर सकी. ना तो किसानों के हित में कोई काम किया और ना ही किसानों के कर्ज को माफ किया.
- जब केंद्र सरकार, किसानों के हित में बिल लायी है, तब कांग्रेस किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है.
- कोई भी किसान सड़क पर नहीं है.
- सिर्फ विपक्ष के लोग और मंडियों के ठेकेदार सड़कों पर हैं, जो किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं.
- किसानों के आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लग रहा है, आखिर यह कैसा आंदोलन है?
- हर हाल में एमएसपी लागू रहेगा.
गिरिराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि बिल को लेकर लगातार आंदोलन किये जा रहे हैं. इस बिल को वापस लेने की मांग की जा रही है और केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है. इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.