गया: बांके बाजार थाना के ग्राम सैफगंज टोला लाला बिगहा में योगेंद्र पासवान की पत्नी लाक्षो देवी की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की जानकारी स्थानीय थाना को परिजनों द्वारा दी गई है. बांके बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि हत्या की जानकारी प्राप्त हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है.
मृतका झाड़-फूक का किया करती थी काम
बताया जा रहा है कि जब महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, उस समय अपराधियों ने महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के समय तीन से चार की संख्या में आए अपराधी महिला को गोली मारकर भागने सफल रहे. लोगों ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण ओझा गुनी का माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका झाड़-फूक का काम किया करती थी.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की रिहाई के लिए अब विदेशों में भी 'आजादी पत्र' की मुहिम
पुलिस कर रही है जांच
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है.