गयाः बिहार के गया में इन दिनों गर्मी का भीषण कहर जारी है. भीषण गर्मी और लू ने आम लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है. सुबह 10 बजे के बाद से लेकर शाम 5 बजे तक पछुआ हवा से लोग परेशान रहे. लोग घर से निकलने से परहेज ही करते रहे. मौसम विभाग के अनुसार सुबह के 10 बजे से शाम 5 बजे तक 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रही.
इसे भी पढ़ेंः Heat Wave In Bihar : बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी.. पारा 44 के पार.. जानिए इससे पहले कब पड़ी थी इतनी गर्मी
मौसम विभाग की चेतावनीः गया एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बुधवार को पछुआ गर्म हवा दिन भर लोगों को परेशान करती रही. आज का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले 2 दिन में तापमान इसी के आसपास रहेंगे या फिर बढ़ भी सकते हैं. कम होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि गर्मी के कारण लोगों के बीमार होने की संख्या बढ़ गयी है.
हल्का भोजन और पानी का सेवन ज्यादा करेंः मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि गया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए हल्का भोजन लें. वही खूब पानी पिएं. खाली पेट न निकलें. सूती हल्के रंग के ढीले कपड़े पहने और धूप चश्मा का भी प्रयोग करें. वहीं नमक, चीनी का घोल, नींबू का पानी, सत्तू आदि का भी सेवन भीषण गर्मी से बचने के लिए करें.
"गर्म पछुआ हवा और अधिकतम तापमान का बढ़ना जारी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले 2 दिन में तापमान इसी के आसपास या फिर ज्यादा हो सकता है"- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक