गया: जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरा का पर्दाफाश किया है. इस मामले को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों गया कॉलेज के पास पुलिस निरीक्षक कार्यालय के सामने एटीएम मशीन को बदमाशों ने काटकर 13 लाख रुपये उड़ा लिए थे.
घटना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस मामले की तह तक जाकर एटीएम चोर गिरोह का खुलासा किया.
2 बदमाश गिरफ्तार
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस निरीक्षक कार्यालय के पास से एटीएम में चोरी करने वाले कुल 6 बदमाश थे. जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों अपराधियों के पास से चोरी के रुपये से खरीदी हुई वाहन और 27 हजार रुपये बरमाद किये गए हैं. अन्य अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जारी है.
'झारखंड के हजारीबाग जेल से आए थे बाहर'
एसएसपी ने बताया कि बीते जनवरी महीने में बोधगया थाना क्षेत्र से भी इन्हीं अपराधियों ने एटीएम को काटकर 26 लाख रुपए की चोरी की थी. एटीएम में चोरी करने वाले गिरफ्तार दोनों बदमाश फरबरी महीने में झारखंड के हजारीबाग जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बहुत जल्द इस गिरोह के अन्य सदस्य भी सलाखों के पीछे होगें.
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में बोधगया थाना क्षेत्र के दो मुहान पर भी अज्ञात अपराधियों ने एटीएम को काटकर 26 लाख रुपए की चोरी की थी. जिसमे पुलिस को कोई सुराग नही मिला था. पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश की तो बोधगया एटीएम लूट का मामला उजागर हो गया.