ETV Bharat / state

गया : RPF ने 6 अपराधियों को दबोचा, झाड़ियों में छुपकर करते थे वारदात - ETV Bharat Bihar

गया में 6 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. आरपीएफ ने लूटपाट की घटना की जांच करते हुए यह सफलता पायी है. हालांकि एक अभियुक्त फरार हो गया है. आगे पढें पूरी खबर...

Gaya RPF
Gaya RPF
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 11:00 PM IST

गया : बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रिम साइड में झाड़ियों में छुपे 6 अपराधियों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया (Gaya RPF Arrested Six Criminals) है. अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. साथ ही कई मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. वहीं, एक अभियुक्त अंधेरे एवं झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इस गिरोह के अपराधी झाड़ियों में छुपकर रेल यात्रियों के साथ वारदातों को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें - गया में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की रास्ते में हत्या, सड़क किनारे मिला शव

ल यात्री के साथ हुई घटना के बाद शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी : बुधवार को एक रेल यात्री के साथ लूटपाट की घटना हुई (Snatching In Gaya) थी. इस घटना को लेकर एक टीम का गठन किया था. घटना करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान संयुक्त रूप से आरपीएफ, जीआरपी-सीआईबी गया की टीम छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में गया रेलवे स्टेशन यार्ड के पिलग्रिम साइड के पूर्व में स्थित झाड़ियों में छुपे छह अपराधियों को छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार किया गया.



इन अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी : पकड़े गए अभियुक्तों में बन्टी कुमार उर्फ बन्टी राईडर अन्दर बैरागी, ओमकार कुमार उर्फ समीर उर्फ डाक्टर अन्दर बैरागी, छोटू कुमार उर्फ छोला, सुमीत कुमार उर्फ बुढा छोटकी नवादा, काली मंदिर के पास थाना डेल्हा, धीरज कुमार उर्फ अभिषेक दोमुहान थाना मगध वि०वि०, चन्दन कुमार छोटकी नवादा कॉटन मील शामिल हैं. वही फरार अपराधी का नाम दुर्लभ यादव हबीबपुर चन्दौती बताया गया है.

तलाशी में मिला दो लोडेड देसी कट्टा : उक्त सभी छह अपराधियों की तलाशी आरपीएफ की टीम के द्वारा ली गई. इस दौरान छुपाकर खोसा हुआ दो देसी कट्टा लोडेड एवं चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.



आरपीएफ के उप निरीक्षक ने दर्ज कराई एफआईआर : आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल के द्वारा इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस अपराधी गिरोह के द्वारा झाड़ियों में छुपकर लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था. अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं. फिलहाल सभी को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

गया : बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रिम साइड में झाड़ियों में छुपे 6 अपराधियों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया (Gaya RPF Arrested Six Criminals) है. अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. साथ ही कई मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. वहीं, एक अभियुक्त अंधेरे एवं झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इस गिरोह के अपराधी झाड़ियों में छुपकर रेल यात्रियों के साथ वारदातों को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें - गया में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की रास्ते में हत्या, सड़क किनारे मिला शव

ल यात्री के साथ हुई घटना के बाद शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी : बुधवार को एक रेल यात्री के साथ लूटपाट की घटना हुई (Snatching In Gaya) थी. इस घटना को लेकर एक टीम का गठन किया था. घटना करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान संयुक्त रूप से आरपीएफ, जीआरपी-सीआईबी गया की टीम छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में गया रेलवे स्टेशन यार्ड के पिलग्रिम साइड के पूर्व में स्थित झाड़ियों में छुपे छह अपराधियों को छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार किया गया.



इन अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी : पकड़े गए अभियुक्तों में बन्टी कुमार उर्फ बन्टी राईडर अन्दर बैरागी, ओमकार कुमार उर्फ समीर उर्फ डाक्टर अन्दर बैरागी, छोटू कुमार उर्फ छोला, सुमीत कुमार उर्फ बुढा छोटकी नवादा, काली मंदिर के पास थाना डेल्हा, धीरज कुमार उर्फ अभिषेक दोमुहान थाना मगध वि०वि०, चन्दन कुमार छोटकी नवादा कॉटन मील शामिल हैं. वही फरार अपराधी का नाम दुर्लभ यादव हबीबपुर चन्दौती बताया गया है.

तलाशी में मिला दो लोडेड देसी कट्टा : उक्त सभी छह अपराधियों की तलाशी आरपीएफ की टीम के द्वारा ली गई. इस दौरान छुपाकर खोसा हुआ दो देसी कट्टा लोडेड एवं चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.



आरपीएफ के उप निरीक्षक ने दर्ज कराई एफआईआर : आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल के द्वारा इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस अपराधी गिरोह के द्वारा झाड़ियों में छुपकर लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था. अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं. फिलहाल सभी को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.