गया: बिहार के गया में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा (Incident During Military Exercise in Gaya) होने के बाद डीएम ने सेना के सभी फायरिंग अभ्यास तत्काल रोकने को लेकर रेंज आवंटन पदाधिकारी को पत्र भेजा है. बुधवार को सेना के फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला गूलरवेद गांव में गिरा था. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई घायल हो गए थे. घटना के बाद गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने तत्काल सभी प्रकार के फायरिंग अभ्यास को रोकने के लिए रांची स्थित रेंज आवंटन पदाधिकारी को अनुरोध किया है. साथ ही डीएम ने इस घटना को दुखद बताया है.
पढ़ें-VIDEO : गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिरा, लोगों ने कंधे पर उठाया और दौड़ने लगे
जांच के लिए फॉरेंसिक और पांच उच्चस्तरीय टीम गठित: जिला पदाधिकारी गया के हवाले से बताया गया है कि बाराचट्टी थाना अंतर्गत बुमेर पंचायत के गूलरवेद गांव में तीन लोगों की मौत और दो के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई, जो कि काफी दुखद है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर टीम भेजी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि आर्मी के फायरिंग अभ्यास के दौरान गोला गिरने से घटना हुई है. वहीं घटना के वास्तविकता की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम सहित पांच उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है.
सभी प्रकार के फायरिंग अभ्यास रोकने का किया गया अनुरोध: गया जिला पदाधिकारी के द्वारा तत्काल सभी प्रकार के फायरिंग अभ्यास को रोकने के लिए रांची स्थित रेंज आवंटन पदाधिकारी को अनुरोध किया गया है. प्रभावित परिवार को परिवारिक लाभ योजना का लाभ दिया गया है और हर संभव सरकारी योजना से लाभ दिलाने का आश्वासन मिला है. गौरतलब हो कि घटना के बाद जिला पदाधिकारी घायलों से मिलने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त कराया गया है कि जनहित के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.
पीड़ित से मिले सांसद और विधायक: गया के गूलरवेद में सेना के फायरिंग अभ्यास के गोले से तीन लोगों की मौत के बाद जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने लगातार पहुंच रहे हैं. गया के सांसद विजय कुमार मांझी और बाराचट्टी विधायक ज्योति कुमारी मांझी भी पीड़ित परिवार से मिली. सांसद और विधायक ने घटना को दुखद बताया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है.