ETV Bharat / state

गया डीएम ने की समीक्षा बैठक, मजदूरों के लिए सेनेटाइजर-मास्क की व्यवस्था करने को कहा

मजदूरों के लिए सेनेटाइजर, साबुन, शौचालय व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:46 PM IST

गया: कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से संबंधित विभाग की योजनाओं के तहत किये जा रहे कामों के प्रगति की जानकारी ली. साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों के लिए सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था करने को डीएम ने आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि संबंधित विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के कंस्ट्रक्शन वर्क का काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अगर सरकारी विभाग का कंस्ट्रक्शन वर्क करना है तो संबंधित मजदूरों को उसी कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने, खाने और शौचालय की व्यवस्था करनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था और हर रोज सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था भी की जाये.

डीएम ने की लाइन डिपार्टमेंट के कामों की समीक्षा
सभी लाइन डिपार्टमेंट के अभियंता को बताया कि मटेरियल वाले वाहन के आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, बशर्ते उस वाहन पर 2 ड्राइवर और 1 खलासी रहना चाहिये. इसके अलावा उस वाहन पर किसी भी व्यक्ति को बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि उनके यहां वर्तमान 12 प्रोजेक्ट में से 8 प्रोजेक्ट में काम शुरू हो चका है. उन्होंने कहा कि बकरौर, डुंगेश्वरी, सर्वहदा, भलुआ, सेवतर में काम शुरू कर दिया गया है. कार्यरत मजदूरों के संबंध में बताया गया कि पथ निर्माण के काम में 80 से 90 मजदूरों को लगाया गया है.

मजदूरों की सुरक्षा के लिये दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित कंस्ट्रक्शन साइट पर आसपास के मजदूरों को मोबिलाइज करके मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश संबंधित कांट्रैक्टर्स को दिया, ताकि आम मजदूरों को काम मिल सके. पथ निर्माण विभाग 2 के काम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 14 प्रोजेक्ट में से 6 प्रोजेक्ट चालू किये गये हैं. बाकी प्रोजेक्ट दो-तीन दिनों में चालू कर दिए जाएंगे. इन सभी को मिलाकर लगभग 100 मजदूरों को काम दिया गया है.

बैठक में कई अधिकारी मौजूद
जिलाधिकारी ने सभी मजदूरों को डिस्टेंस बनाकर काम करवाने का निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 7 जगहों पर काम शुरू किया गया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लगभग 150 मजदूर काम कर रहे हैं. डीएम ने उन्हें मजदूरों की संख्या बढ़ाने और चल रहे प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक समाहर्ता के.एम. अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार और संबंधित लाइन डिपार्टमेंट के पदाधिकारी मौजूद रहे.

गया: कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से संबंधित विभाग की योजनाओं के तहत किये जा रहे कामों के प्रगति की जानकारी ली. साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों के लिए सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था करने को डीएम ने आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि संबंधित विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के कंस्ट्रक्शन वर्क का काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अगर सरकारी विभाग का कंस्ट्रक्शन वर्क करना है तो संबंधित मजदूरों को उसी कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने, खाने और शौचालय की व्यवस्था करनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था और हर रोज सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था भी की जाये.

डीएम ने की लाइन डिपार्टमेंट के कामों की समीक्षा
सभी लाइन डिपार्टमेंट के अभियंता को बताया कि मटेरियल वाले वाहन के आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, बशर्ते उस वाहन पर 2 ड्राइवर और 1 खलासी रहना चाहिये. इसके अलावा उस वाहन पर किसी भी व्यक्ति को बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि उनके यहां वर्तमान 12 प्रोजेक्ट में से 8 प्रोजेक्ट में काम शुरू हो चका है. उन्होंने कहा कि बकरौर, डुंगेश्वरी, सर्वहदा, भलुआ, सेवतर में काम शुरू कर दिया गया है. कार्यरत मजदूरों के संबंध में बताया गया कि पथ निर्माण के काम में 80 से 90 मजदूरों को लगाया गया है.

मजदूरों की सुरक्षा के लिये दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित कंस्ट्रक्शन साइट पर आसपास के मजदूरों को मोबिलाइज करके मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश संबंधित कांट्रैक्टर्स को दिया, ताकि आम मजदूरों को काम मिल सके. पथ निर्माण विभाग 2 के काम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 14 प्रोजेक्ट में से 6 प्रोजेक्ट चालू किये गये हैं. बाकी प्रोजेक्ट दो-तीन दिनों में चालू कर दिए जाएंगे. इन सभी को मिलाकर लगभग 100 मजदूरों को काम दिया गया है.

बैठक में कई अधिकारी मौजूद
जिलाधिकारी ने सभी मजदूरों को डिस्टेंस बनाकर काम करवाने का निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 7 जगहों पर काम शुरू किया गया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लगभग 150 मजदूर काम कर रहे हैं. डीएम ने उन्हें मजदूरों की संख्या बढ़ाने और चल रहे प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक समाहर्ता के.एम. अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार और संबंधित लाइन डिपार्टमेंट के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.