ETV Bharat / state

गया: लॉकडाउन में ढील देने पर बाजारों में उमड़ी भीड़, DM-SSP ने लिया संज्ञान - लॉकडाउन का उल्लंघन

लॉकडाउन के चौथे चरण में कई रियायतें दी गई हैं. वाहन परिचालन और दुकानें खोलने के नियमों में ढील मिलने पर शहर के जीबी रोड, केपी रोड, गोदाम रोड, डेल्हा, चांदचौरा सहित जिले के सभी प्रखण्डों के मुख्य बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:19 PM IST

गया: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कुछ रियायतें मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. इसे जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है. गया डीएम और एसएसपी ने कहा कि अगर लोग नियम व निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में वाहनों और दुकानों को लेकर छूट दी गई है. लगभग दो महीने बाद गया शहर में दुकानें खुलने से शहर की हर गली में जाम देखने को मिल रहा है. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा. इस संबंध में डीएम व एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया रेड जोन में है. इसके बावजूद लॉकडाउन में ढील दी गई है. लॉकडाउन 4 में वाहनों के परिचालन और दुकानें खोलने को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों तक जानकारी पहुंचाई गई है. डीएम ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि नियम के अनुसार ही दुकानें खोलें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

पेश है रिपोर्ट

उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने लोगों से भी अपील किया कि कोई भी बिना वजह बाहर न निकले. अगर जरूरत हो तो तीन किलोमीटर के दायरे में ही अपने जरूरतों के सामानों की खरीदारी करें. इस दौरान एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी हुई है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 151 लोगों पर अबतक प्राथिमिकी दर्ज की गई है. वहीं इसके तहत 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे जिले में 90 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 72 लाख से अधिक का फाइन वसूला गया है. गया पुलिस शहरी क्षेत्र को दो भागों में बांटकर सुबह और शाम डीएसपी रैंक के अधिकारी सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.

गया: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कुछ रियायतें मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. इसे जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है. गया डीएम और एसएसपी ने कहा कि अगर लोग नियम व निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में वाहनों और दुकानों को लेकर छूट दी गई है. लगभग दो महीने बाद गया शहर में दुकानें खुलने से शहर की हर गली में जाम देखने को मिल रहा है. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा. इस संबंध में डीएम व एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया रेड जोन में है. इसके बावजूद लॉकडाउन में ढील दी गई है. लॉकडाउन 4 में वाहनों के परिचालन और दुकानें खोलने को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों तक जानकारी पहुंचाई गई है. डीएम ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि नियम के अनुसार ही दुकानें खोलें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

पेश है रिपोर्ट

उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने लोगों से भी अपील किया कि कोई भी बिना वजह बाहर न निकले. अगर जरूरत हो तो तीन किलोमीटर के दायरे में ही अपने जरूरतों के सामानों की खरीदारी करें. इस दौरान एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी हुई है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 151 लोगों पर अबतक प्राथिमिकी दर्ज की गई है. वहीं इसके तहत 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे जिले में 90 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 72 लाख से अधिक का फाइन वसूला गया है. गया पुलिस शहरी क्षेत्र को दो भागों में बांटकर सुबह और शाम डीएसपी रैंक के अधिकारी सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.