गया: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कुछ रियायतें मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. इसे जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है. गया डीएम और एसएसपी ने कहा कि अगर लोग नियम व निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में वाहनों और दुकानों को लेकर छूट दी गई है. लगभग दो महीने बाद गया शहर में दुकानें खुलने से शहर की हर गली में जाम देखने को मिल रहा है. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा. इस संबंध में डीएम व एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया रेड जोन में है. इसके बावजूद लॉकडाउन में ढील दी गई है. लॉकडाउन 4 में वाहनों के परिचालन और दुकानें खोलने को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों तक जानकारी पहुंचाई गई है. डीएम ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि नियम के अनुसार ही दुकानें खोलें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने लोगों से भी अपील किया कि कोई भी बिना वजह बाहर न निकले. अगर जरूरत हो तो तीन किलोमीटर के दायरे में ही अपने जरूरतों के सामानों की खरीदारी करें. इस दौरान एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी हुई है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 151 लोगों पर अबतक प्राथिमिकी दर्ज की गई है. वहीं इसके तहत 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे जिले में 90 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 72 लाख से अधिक का फाइन वसूला गया है. गया पुलिस शहरी क्षेत्र को दो भागों में बांटकर सुबह और शाम डीएसपी रैंक के अधिकारी सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.