गया : बिहार के गया में आरपीएफ की कार्रवाई में लाखों का गांजा बरामद किया गया (Ganja Recovered In Gaya) है. वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उड़ीसा से खरीदे गए इस गांजा की खपत बिहार के सासाराम में होनी थी. उससे पहले ही कार्रवाई करते पकड़ लिया गया. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, 2 को किया गया सील
RPF को ट्रेन से गांजा तस्करी की मिली थी सूचना : जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को ट्रेन से गांजा की तस्करी करने की सूचना मिली थी. जानकारी प्राप्त हुई थी, कि गाड़ी संख्या 12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना प्राप्ति के बाद गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आरपीएफ पोस्ट के द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान एक युवक को पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब साढे 10 किलो से अधिक अधिक गांजा की बरामदगी की गई. गांजा को कई पैकेटों में रखा गया था और बड़े ही शातिराने तरीके से इसकी तस्करी की जा रही थी.
लाखों मूल्य का है गांजा : बरामद गांजा लाखों मूल्य का बताया जा रहा है. वहीं आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गोविंद कुमार पिता सुदामा सिंह, बहुआरा कोचस जिला रोहतास निवासी के रूप में की गई है. गांजा की तस्करी करने के दौरान गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की जा रही है.
''गांजा की खरीदारी उड़ीसा राज्य के राउरकेला संबलपुर से की गई थी. गांजा को लेकर युवक वापस लौट रहा था. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई कर न केवल गांजा की बरामदगी की, बल्कि तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. लाखों मूल्य के गांजा की बरामदगी की गई है.''- आरपीएफ के अधिकारी