गयाः जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था. 11 लोग घायल हुए थे.
मृतकों की संख्या हुई 4
घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को पटना रेफर किया गया है. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
बस चालक ने दिखाई थी बहादुरी
बता दें कि औरंगाबाद की ओर से यात्रियों के भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई थी. उसके बाद बस चालक ने हिम्मत दिखाई और बस लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद घायलों का इलाज शुरू किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी विधायक अनिल कुमार भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना था.