गया: पितृपक्ष मेला 2019 का समापन के पूर्व संध्या पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती गया पहुंची. आज सुबह उन्होंने फल्गु नदी में अपने पितरों का तर्पण किया. तर्पण करने के बाद विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. वही सीताकुंड और अक्षयवट में उन्होंने देवी-देवताओं का दर्शन किया.
बीती रात पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भस्मकूट पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. अपने परिवार और देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष और कई नेतागण मौजूद थे. मंगलागौरी मंदिर में पूजा करने को बाद उन्होंने जगत के पालनहार भगवान श्रीविष्णु के दरबार में हाजिरी लगाई. विष्णुपद के गर्भगृह में उन्होंने श्रीहरि के चरण को प्रणाम करते हुए तुलसी अर्चना की.
उमा भारती ने फल्गु नदी में किया तर्पण
उमा भारती ने पूरे देश में शांति व समृद्धि की कामना की. पूजा-अर्चना गया के तीर्थ पुरोहित ने कराई. उनसे उमा भारती ने गया श्राद्ध से संबंधित जानकारी ली. बता दें कि मोक्षनगरी गयाजी में विश्वविख्यात पितृपक्ष मेला का आज समापन है. आज पितरो को तर्पण करने का विधान है. यहां देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री अपने पूर्वजों का तर्पण करने के लिए आए हुए हैं. पहली बार गया पहुंची उमा भारती ने भी अपने पितरों का पवित्र फल्गु नदी में तर्पण किया.