गया : बिहार के गया में जहां जदयू के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने हम पार्टी का हाथ थाम लिया है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नक्सलाइट पैदा करने वाला सीएम बताया है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बालू, शराब और किसानों के मुद्दे पर भी निशाने पर लिया.
नीतीश पर जीतन राम मांझी का प्रहार : हम के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया के गुरुआ में पार्टी के मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. इन्होंने कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कान पातर हैं. उन्होंने मेरी पार्टी को जदयू में मर्ज करने को कहा, लेकिन हमने दिया कि जो हम बोलते हैं वह मर्ज करने के बाद खत्म हो जाएगा और हमारी हम पार्टी जिस मकसद से बनी है, उसके लक्ष्य अधूरे रह जाएंगे. इसीलिए हमने पार्टी हित में निर्णय लिया और मुख्यमंत्री की बात को नहीं माना. आज हमारी पार्टी 2015 से 2023 तक चल ही नहीं रही, बल्कि दौड़ रही है.
'नक्सलाइट पैदा कर रहे सीएम' : पूर्व सीम जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि अनइंप्लाइज को प्रायः नक्सलाइट कहा जाता है. हमने कहा था कि इनको ठीका में आरक्षण दीजिए. 75 लाख तक आरक्षण दिया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको निरस्त कर दिया. आज फाइल पड़ी हुई है. हम लोग कहते हैं कि वे नक्सलाइट नहीं है. नक्सलाइट इसलिए बनते हैं, क्योंकि उनका पेट नहीं भरता, इज्जत नहीं है, शिक्षित नहीं है, मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को नक्सलाइट बनाते हैं.
HAM में शामिल हुए रामचंद्र सिंह : महागठबंधन से अलग होने के बाद हम सेकुलर ने जदयू को झटका देना शुरू कर दिया है. मगध में बड़ी पहचान रखने वाले कद्दावर जदयू के नेता रहे रामचंद्र सिंह ने अब हम पार्टी का हाथ थाम लिया है. हालांकि दो दिन पहले इनके निष्कासित कर दिए जाने की बात सामने आई थी. हालांकि इसके बीच रविवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के समक्ष मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान हम पार्टी में शामिल हो गए.
कौन हैं रामचंद्र सिंह : रामचंद्र सिंह पूर्व विधायक रह चुके हैं और एक स्थापित नेता है. रामचंद्र सिंह के हम पार्टी में शामिल होने के मौके पर हम पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदलाल मांझी, मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे. ऐसे में आने वाले चुनाव में भी जदयू के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकते हैं.