ETV Bharat / state

Gaya News: 24 घंटे के भीतर नदी में डूबने से पांच बच्चियों की मौत, कर्मा पर्व के लिए झार लाने गई थी सभी - पांच बच्चियों की डूबने से मौत

गया में 24 घंटे के अंदर पांच बच्चियों की डूबने से मौत (five girls died in gaya) हो गई. रविवार को नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. वहीं आज पानी में डूबने से दो और बच्चियों की जान चली गई. सभी कर्मा पर्व के लिए झार लाने गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

गया में डूबने से बच्चियों की मौत
गया में डूबने से बच्चियों की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 1:53 PM IST

गया: बिहार में भारी बारिश की वजह से नदियां इन दिनों उफनाई हुई हैं. पिछले तीन दिनों से बिहार के कई जिलों में रूक-रूक बारिश हो रही है. ऐसे में नदियों और तालाब में लोगों की डूबने की घटनाएं बढ़ी हैं. गया जिले में 24 घंटे के भीतर पांच बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. रविवार को डोभी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की मौत हुई थी. वहीं सोमवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मौत हुई है. यह सभी बच्चियां कर्मा पर्व को लेकर झार (पूजा में उपयोग होने वाली झाड़ी) लाने गई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- Gaya News : गया में स्नान करने गई तीन लड़कियां डूबीं, 1 की मौत, 2 नदी की धारा में लापता

डोभी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की हुई मौत: बताया जाता है कि रविवार को डोभी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. डूबने से जान गई थी. यह सभी कर्मा पर्व को लेकर झार लाने नदी की ओर गई थी. इसी क्रम में नदी में स्नान के दौरान डूब गई और तीनों बच्चियों की मौत हो गई. वहीं सोमवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की जान चली गई है.

फतेहपुर में दो बच्चियों की मौत: जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना के भेटौरा गांव में आहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. यह बच्चियों भी झार लाने गई थी. झार लाने के क्रम में आहर में जा गिरी. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. फतेहपुर थाना के भेटौरा गांव की चार लड़कियां गांव के आहर के समीप से कर्मा पर्व को लेकर झार लाने गई थी. इसी क्रम में वृक्ष यादव की पुत्री रतीम कुमारी 12 साल पैर फिसलने से आहर में गिर गई और डूबने लगी. वहीं, रूपेंद्र सिंह की 8 वर्षीय पुत्री संगम कुमार ने यह देखा तो उसे बचाने गई और वह भी आहर में डूबने लगी.

झार लाने गई थी आहर किनारे: दोनों बच्ची को डूबता देख, आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद भेटौरा गांव में मातम का माहौल पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार को डोभी थाना क्षेत्र में नीलांजना नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई थी.

अवैध खनन बना घटना का कारण: डोभी थाना क्षेत्र में हुए हादसे को के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि नदी में अवैध बालू का उत्खनन किया गया था, जिसके कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. उसी गहरे गड्ढे में चले जाने से तीनों बच्चियों की मौत हुई थी. वहीं, फतेहपुर के भटौरा गांव में आहर में भी मिट्टी का उठाव किया गया था. मिट्टी का उठाव होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए थे. जिसमें पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण भारी पानी जमा हो गया था और इसी पानी में चले जाने कारण दोनों बच्चियों की मौत हो गई.

"दो बच्चियों की डूबने से मौत हुई है. भेटौरा गांव के आहर में डूबने से यह घटना हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष फतेहपुर

गया: बिहार में भारी बारिश की वजह से नदियां इन दिनों उफनाई हुई हैं. पिछले तीन दिनों से बिहार के कई जिलों में रूक-रूक बारिश हो रही है. ऐसे में नदियों और तालाब में लोगों की डूबने की घटनाएं बढ़ी हैं. गया जिले में 24 घंटे के भीतर पांच बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. रविवार को डोभी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की मौत हुई थी. वहीं सोमवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मौत हुई है. यह सभी बच्चियां कर्मा पर्व को लेकर झार (पूजा में उपयोग होने वाली झाड़ी) लाने गई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- Gaya News : गया में स्नान करने गई तीन लड़कियां डूबीं, 1 की मौत, 2 नदी की धारा में लापता

डोभी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की हुई मौत: बताया जाता है कि रविवार को डोभी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. डूबने से जान गई थी. यह सभी कर्मा पर्व को लेकर झार लाने नदी की ओर गई थी. इसी क्रम में नदी में स्नान के दौरान डूब गई और तीनों बच्चियों की मौत हो गई. वहीं सोमवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की जान चली गई है.

फतेहपुर में दो बच्चियों की मौत: जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना के भेटौरा गांव में आहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. यह बच्चियों भी झार लाने गई थी. झार लाने के क्रम में आहर में जा गिरी. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. फतेहपुर थाना के भेटौरा गांव की चार लड़कियां गांव के आहर के समीप से कर्मा पर्व को लेकर झार लाने गई थी. इसी क्रम में वृक्ष यादव की पुत्री रतीम कुमारी 12 साल पैर फिसलने से आहर में गिर गई और डूबने लगी. वहीं, रूपेंद्र सिंह की 8 वर्षीय पुत्री संगम कुमार ने यह देखा तो उसे बचाने गई और वह भी आहर में डूबने लगी.

झार लाने गई थी आहर किनारे: दोनों बच्ची को डूबता देख, आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद भेटौरा गांव में मातम का माहौल पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार को डोभी थाना क्षेत्र में नीलांजना नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई थी.

अवैध खनन बना घटना का कारण: डोभी थाना क्षेत्र में हुए हादसे को के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि नदी में अवैध बालू का उत्खनन किया गया था, जिसके कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. उसी गहरे गड्ढे में चले जाने से तीनों बच्चियों की मौत हुई थी. वहीं, फतेहपुर के भटौरा गांव में आहर में भी मिट्टी का उठाव किया गया था. मिट्टी का उठाव होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए थे. जिसमें पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण भारी पानी जमा हो गया था और इसी पानी में चले जाने कारण दोनों बच्चियों की मौत हो गई.

"दो बच्चियों की डूबने से मौत हुई है. भेटौरा गांव के आहर में डूबने से यह घटना हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष फतेहपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.