गया: जिले के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पांच विदेशी महिलाओं को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं के पास से 3 लाख डॉलर बरामद किया गया है. जिसकी इंडियन करेंसी में 2 करोड़ से भी ऊपर की कीमत बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार ये महिलाएं बोधगया से इंटरनेशनल फ्लाइट से म्यांमार जा रही थी. तभी कस्टम विभाग ने शक के आधार पर पूछताछ की और फिर महिलाओं की गिरफ्तारी की गई. इस संबंध में कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर टी.एल. भूटिया ने फोन पर बताया कि ये पांचों महिलाएं बोधगया भ्रमण पर आई थी और बोधगया से म्यांमार जाने वाली थी.
जांच में जुटी पुलिस
कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पांचों महिलाओं के पास से 3 लाख का डॉलर बरामद हुआ है. ये महिलाएं म्यांमार जी रही थी. उन्होंने कहा आगे की जांच चल रही है.